उत्तराखण्ड

मानसिक रुप से अस्वस्थ लापता व्यक्ति को ढूंढकर किया परिजनों के सुपुर्द

अल्मोड़ा(आरएनएस)। मानसिक रुप से अस्वस्थ व्यक्ति के घर से गुमशुदा होने पर थाना द्वाराहाट पुलिस ने ढूढ़खोज करते हुए सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया। शुक्रवार को द्वाराहाट निवासी जगदीश जीवन चंद्र ने थाना द्वाराहाट में सूचना दी कि उनका बड़ा भाई महेश चन्द्र(58 वर्ष) जो मानसिक रूप से अस्वस्थ है, आज प्रातः घर से बिना बताए कहीं चले गये हैं। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक थाना द्वाराहाट राजेश कुमार यादव द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम का गठन कर गुमशुदा की तलाश हेतु थाना क्षेत्र में रवाना किया गया। पुलिस टीम द्वारा मुख्य चौराहा द्वाराहाट, ग्राम कोला मुखिया, काली खोली, दूनागिरी रोड, रानीखेत रोड आदि स्थानों पर गुमशुदा की ढूढ़ खोज करते हुए वाहनों की चेकिंग व वाहन चालकों, लोगों से गुमशुदा के संबंध में पूछताछ करते हुए जानकारी जुटाने का प्रयास किया गया। पुलिस टीम के प्रयासों से गुमशुदा व्यक्ति महेश चन्द्र को शनिवार प्रातः पेट्रोल पंप द्वाराहाट के पास के गधेरे से सकुशल बरामद कर उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया। अपने भाई को सकुशल पाकर जगदीश जीवन चंद्र द्वारा द्वाराहाट पुलिस का आभार व्यक्त किया गया। यहाँ द्वाराहाट पुलिस टीम से अपर उपनिरीक्षक विजयपाल, हैड कांस्टेबल संजय मौलेखी, चन्द्रपाल, कांस्टेबल नवीन कन्याल, होमगार्ड उमेश सती शामिल रहे।

Related posts

मुख्यमंत्री और नीति आयोग के उपाध्यक्ष के बीच राज्य से जुड़े विभिन्न विषयों पर हुई चर्चा

newsadmin

विभागीय अधिकारी सिर्फ लक्ष्य की पूर्ति तक ही सीमित न रहें: डॉ पंकज कुमार पांडे

newsadmin

पीरियड्स की ऐंठन को दूर करने में मदद कर सकती हैं ये 5 सोने की मुद्रा

newsadmin

Leave a Comment