उत्तराखण्ड

माता साहिब कौर गुरुद्वारा की ओर से लगाई गई छबील  

रुद्रपुर(आरएनएस)। चिलचिलाती धूप में पड़ रही भीषण गर्मी से लोगों को राहत दिलाने के लिए नगर के माता साहिब कौर गुरुद्वारे की ओर से बाबा गुरदेव सिंह की अगुवाई में तमाम सेवादारों ने छबील लगाकर लोगों को चना और मीठा जल पिलाया। स्वर्गीय पुलिन बाबू तिराहे में लगाएं गए छबील में लोगों को मीठा शरबत पिलाने के साथ इन्द्र देवता की पूर्जा अर्चना कर राहत की कामना की गई। इस दौरान मौके पर नगर के व्यापारी तथा तमाम सेवादारों ने जफरपुर मार्ग की ओर से आने जाने वाले राहगीरों को रोक कर मीठा शरबत तथा चना वितरित किए। बाबा गुरदेव सिंह ने कहा है की इतनी चिलचिलाती धूप में बारिश ना पढ़ने से लोगों की मुसीबत बड़ी है। उन्होंने सभी व्यापारियों से अपील की है कि जब तक मानसून ना आए तब तक लोगों को गर्मी से राहत दिलाने के लिए मीठा शरबत जल दान करें। बताया कि जल ही जीवन है। इस मौके पर डॉ बलवंत सिंह, कृष्णकांत गाबा, जसवीर सिंह, अशोक अरोरा,प्रमोद अरोरा, डा गुरु बच्चन लाल खुराना,आदि मौजूद थे।

Related posts

देश की सुरक्षा को कमजोर कर रहे ड्रग माफिया: डीजीपी

newsadmin

16 वर्षीय युवती गर्भवती, युवक पर केस

newsadmin

अब मेजर ध्यानचंद का किरदार निभाएंगे विक्की कौशल

newsadmin

Leave a Comment