उत्तर प्रदेश उत्तराखण्ड कर्नाटक कारोबार गुजरात झारखंड दिल्ली पश्चिम बंगाल बिहार मनोरंजन महाराष्ट्र राज्य राष्ट्रीय विदेश हरियाणा हैदराबाद हॉकी

मनोरंजन : सनी देओल की गदर 2 का शानदार प्रदर्शन जारी, कमाई 300 करोड़ की ओर

अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित गदर 2 का पहले दिन से टिकट खिडक़ी पर शानदार प्रदर्शन जारी है।22 साल बाद आए गदर के इस सीक्वल को देखने के लिए सिनेमाघरों में दर्शकों की भीड़ उमड़ रही है।

रिपोर्ट के अनुसार, गदर 2 ने रिलीज के छठे दिन 34.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया है, जिसके बाद फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 263.48 करोड़ हो गया है।

गदर 2 ने पहले दिन 40.1 करोड़ रुपये के साथ अपनी शुरुआत की थी, वहीं फिल्म की कमाई में दूसरे दिन इजाफा हुआ और इसने 43.08 करोड़ रुपये कमाए। तीसरे दिन फिल्म ने 51.7 करोड़ और चौथे दिन 38.7 करोड़ रुपये का कारोबार किया। पांचवें दिन फिल्म को स्वतंत्रता दिवस की छुट्टी का फायदा मिला और इसने 55.40 करोड़ रुपये का कारोबार किया।इसी के साथ गदर 2 की कमाई 300 करोड़ रुपये की ओर बढ़ रही है।

गदर 2 में सनी देओल ने तारा सिंह के रूप में वापसी की है। अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा ने भी फिल्म में मुख्य भूमिका निभाई है।गदर 2 2001 में आई फिल्म गदर का सीक्वल है। 18 करोड़ की लागत में बनी इस फिल्म ने 133 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार किया था।गदर ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर उपलब्ध है।निर्देशक अब गदर की तीसरी किस्त यानी गदर 3 बनाने पर भी विचार कर रहे हैं।

Related posts

नमोशी और अमरीन ने डेब्यू फिल्म में जीते दिल, फिल्म की कमजोर कड़ी बने अतीत में अटके संतोषी

newsadmin

कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने सतपुली में विकसित भारत संकल्प यात्रा में किया प्रतिभाग

newsadmin

विकासनगर : मंदिर के सामने खुली शराब की दुकान हटाने की गुहार  

newsadmin

Leave a Comment