उत्तराखण्ड

ब्लैकलिस्टट् फर्म देगी उत्तराखंड में रोजगार, एक और छलावा

सौजन्य से ,(राष्ट्रीय न्यूज सर्विस)

देहरादून। गुजरात में ब्लैक लिस्ट हुई कंपनी अब उत्तराखंड के ऋषिकेश स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में आउटसोर्सिंग पर स्टाफ भरने का काम करेगी। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि उत्तराखंड वसियों के साथ कब तक ये छलावे का खेल चलेगा।
बताते चले कि राजदीप एंटरप्राइज गांधीनगर , गुजरात
की फर्म जो की पहले से वहाँ विभिन्न संस्थाओं और हॉस्पिटलों के द्वारा ब्लैकलिस्ट की गई है जिसका ट्रैक रिकॉर्ड चेक करे तो पता चलता है कि आज तक इस कंपनी ने स्टाफ का पीएफ और इंसोरेंस कभी दिया ही नहीं ।
राजदीप एंटरप्राइज को अहमदाबाद म्युंसिपल कारपोरेशन , द्वारा संचालित – वीएम हॉस्पिटल , से भी पैसों की अनियमिताओं और नर्सिंग स्टाफ को सैलरी ना देने के कारण अहमदाबाद से ब्लैक लिस्ट कर दिया गया ।
सूत्रों का कहना है की अब उसे एम्स ऋषिकेश के लिए आमंत्रण दिया जा रहा है । यदि इस कंपनी को आउटसोर्सिंग का काम दे दिया गया तो यहाँ पहले से ही बेरोजगारी का दंश झेल रहे लगभग एक हजार से अधिक नर्सिंग स्टाफ का भविष्य फिर ख़तरे की गर्त में आ जाएगा ।
इससे पहले भी एम्स आउटसोर्सिंग के मामले में सुर्खिया बटोर चुका है। यहाँ बेरोजगारों के भविष्य के साथ खिलवाड़ को लेकर पहले भी आंदोलन हो चुके है।

Related posts

पीएम मोदी के नेतृत्व में देश के हर घर को मिलेगी बिजली: सुबोध

newsadmin

उत्तराखण्ड : मुख्यमंत्री धामी ने किया डोल आश्रम में श्रीकल्याणिका हिमालय देवस्थानम के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में प्रतिभाग

newsadmin

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मिले सीएम धामी

newsadmin

Leave a Comment