उत्तराखण्ड

बजट से धामी सरकार की सशक्त उत्तराखंड बनाने की प्रतिबद्धता में सफलता मिलेगी: अग्रवाल

ऋषिकेश,20,03,2023

वित्तमंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि गैरसैंण विधानसभा में पेश किया गया बजट इंद्रधनुषी है। इसमें प्रधानमंत्री मोदी के मंत्र रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफार्म को आधार बनाया गया है। इस बजट से धामी सरकार की सशक्त उत्तराखंड बनाने की प्रतिबद्धता में सफलता मिलेगी। सोमवार को ग्रामसभा भट्टोवाला में कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में पहुंचे मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि भाजपा सरकार सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास की भावना के साथ काम कर रही है। इसी को ध्यान में रखकर बजट बनाया बना है। उत्तराखंड देश का पहला ऐसा राज्य है, जहां युवाओं के हित के लिए धामी सरकार ने सख्त नकल विरोधी कानून बनाया है। महिलाओं को 30 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण देकर सरकार ने मातृ शक्ति का मान बढ़ाया है। यह दोनों विधेयक सदन के भीतर पास हुए हैं। कहा कि देश का डंका पूरे विश्व में बज रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जी-20 सम्मेलन यहां हो रहा है। जी-20 की तीन बैठकें उत्तराखंड में आयोजित होंगी। इस दौरान उन्होंने भट्टोवाला में 15 लाख रुपये की विधायक निधि विकास कार्यों के लिए देने की घोषणा की। मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष दिनेश पयाल, मंडल प्रभारी उषा कोठारी, जिला मंत्री पुष्पा ध्यानी, समाजसेवी मानवेन्द्र कंडारी, प्रधान दीपा राणा, मंडल उपाध्यक्ष श्यामपुर सतपाल राणा, संजय राणा, हरपाल राणा, संजय पोखरियाल, प्रधान चमन पोखरियाल, कुसुम रमोला, अर्चना व्यास, आशा रावत, उर्मिला, संतोषी राणा, सीमा रमोला, शकुंतला पोखरियाल, भूमीश्वरी सकलानी, ध्रुव सिंह राणा आदि उपस्थित रहे।

Related posts

त्वचा के लिए फायदेमंद है अल्फा लिपोइक एसिड, जानिए इससे जुड़ी महत्वपूर्ण बातें

newsadmin

एनडीएमए एवं एसडीएमए की निगरानी में हुआ चारधाम यात्रा के सफल संचालन एवं बेहतर आपदा प्रबन्धन हेतु मॉक एक्साइज

newsadmin

कितना कसेगा शिकंजा

newsadmin

Leave a Comment