उत्तराखण्ड

बच्चों के लिए ऑनलाइन कपड़े खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान

आजकल लोगों के पास में पहले के मुकाबले शॉपिंग करने के लिए बहुत सारे ऑप्शन होते हैं. पहले जहां कपड़ों से लेकर कोई भी जरूरी सामान लेने के लिए लोगों को बाजार जाना पड़ता था. अब घर बैठे-बैठे ही लोग किसी भी चीज को ऑर्डर कर लेते हैं. आजकल हर कोई ऑनलाइन कपड़ों की शॉपिंग करता है. कुछ ही मिनटों में सामान ऑनलाइन ऑर्डर करने के बाद घर डिलीवर हो जाता है. ऐसे में लोग अपने बच्चों के लिए भी ऑनलाइन कपड़े खरीदने में पीछे नहीं रहते हैं.लेकिन अक्सर ऑनलाइन शॉपिंग करने में कंफ्यूजन भी बहुत होता है. कई बार ऐसा भी होता है कि कुछ सही से समझ नहीं आता है. अगर आप भी अपने बच्चे के लिए ट्रेंडी और कंफर्टेबल कपड़े खरीदना चाहते हैं तो यहां बताए टिप्स को फॉलो कर सकते हैं. आइए जानते हैं इनके बारे में.
फैशन ट्रेंड के रहें रूबरू
ऑनलाइन शॉपिंग करते समय सबसे पहले फैशन ट्रेंड को जरूर चेक करें. इसके लिए आफ ब्लॉग्स, इंस्टाग्राम और पिंटेरेस्ट की मदद ले सकते हैं. आजकल क्या फैशन में है ये जानना बहुत जरूरी है. आप सोशल मीडिया पर भी जाकर देख सकते हैं कि आजकल कौन से ट्रेंडिंग शेड्स, डिजाइन और पैटर्न चलन में हैं. इसके बाद यहां से सिलेक्ट करें कि आपके बच्चे पर इनमें से क्या अच्छा लगेगा.
सर्च फिल्टर लगाना न भूलें
आप जब भी अपने बच्चे के लिए कोई भी कपड़े ऑनलाइन खरीदें तो उसके लिए जिस भी एप का इस्तेमाल कर रही हो तो उसमें सर्च फिल्टर लगाना न भूलें.आप किसी एप पर ऑनलाइन शॉपिंग करिए तो वहां बच्चे की उम्र, जेंडर और साइज का ऑप्शन दिया रहता है. ऐसे में इस सर्च फिल्टर के ऑप्शन को शॉपिंग करते समय इस्तेमाल करिए ताकि आप बच्चे के लिए सही नाप का कपड़ा खरीद सकें. बच्चों के लिए कपड़े चुनते समय इस बात का भी खास ध्यान रखना है कि वो दिखने में ट्रेंडी तो हों लेकिन साथ में कंफर्टेबल भी हों.
सही फैब्रिक का ऐसे करें चयन
बच्चे के लिए कंफर्टेबल कपड़े लेना सबसे जरूरी है.  इसके लिए ऑनलाइन कपड़े मंगवाते समय सही फैब्रिक का चुनाव करें. कपड़े खरीदते समय एक बात का खास ख्याल रखना पड़ता है कि उसका फैब्रिक मुलायम हो. बच्चों की त्वचा संवेदनशील होती है, इसलिए हमेशा कॉटन बैम्बू या फिर लिनन से बने कपड़ों को ही खरीदें. आपको ऑनलाइन कपड़े के बारे में सभी जानकारी साझा की जाती है. आप उसे चेक करके अपने अनुसार बच्चे के लिए कुछ भी ले सकते हैं.
रिव्यू देखना न भूलें
जब भी बच्चे के लिए ऑनलाइन कपड़े मंगवा रही हो तो उस कपड़े के बारे में साइट (क्चद्गह्यह्ल ह्यद्बह्लद्ग द्घशह्म् ड्ढड्डड्ढ4 ष्द्यशह्लद्धद्गह्य द्बठ्ठ द्बठ्ठस्रद्बड्ड)या एप पर दिए गए रिव्यू को जरूर चेक करें. अगर आपको ऑनलाइन कुछ समझ में आ रहा है तो सबसे पहले उसके रिव्यू चेक करिए. जिन्होंने उस कपड़े को खरीदा होगा वो उसे इस्तेमाल करने के बाद रिव्यू जरूर पोस्ट करेंगे. दूसरे पेरेंट्स अक्सर ही ऑनलाइन कपड़े की क्वालिटी और साइज़ वगेरह को लेकर अपना रिव्यू पोस्ट करते हैं. इससे आपकी काफी सहायता हो सकती है.

Related posts

मुख्यमंत्री धामी का गोवर्धन मथुरा में आयोजित सम्मान समारोह में किया गया सम्मान  

newsadmin

सफेद प्याज के आश्चर्यजनक फायदे

newsadmin

अजय देवगन के साथ विकास बहल की सुपरनैचुरल थ्रिलर में नजर आएंगे आर माधवन

newsadmin

Leave a Comment