उत्तराखण्ड

प्रो पंजा लीग के नेशनल चैंपियनशिप में श्रीनगर की आकृति ने जीते गोल्ड

श्रीनगर गढ़वाल(आरएनएस)।  महाराष्ट्र आर्म रेसलिंग एसोसिएशन की ओर से नागपुर में आयोजित प्रो पंजा लीग में श्रीनगर की आकृति कंडारी ने गोल्ड मेडल जीतकर उत्तराखंड का नाम रोशन किया है। आकृति ने केरला मिजोरम, असम, तमिलनाडु उत्तर प्रदेश राज्यों की लगभग 12 बालिकाओं को हराकर नेशनल चैंपियनशिप में दो गोल्ड हासिल किये हैं। 6 से 10 जून तक नागपुर में चले प्रो पंजा लीग में आकृति कंडारी ने 70 किलोग्राम जूनियर कैटेगरी में दाएं और बाएं हाथ के पंजे से अपने प्रतिद्वंद्वीयों को हराकर दो गोल्ड मेंडल अपने नाम किये। उनकी इस कामयाबी पर व्यापारियों सहित विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों ने खुशी जाहिर की है। आकृति कंडारी इससे पहले स्टेट चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल हासिल कर चुकी हैं। आकृति कंडारी उद्योग व्यापार सभा के जिला अध्यक्ष वासुदेव कंडारी की बेटी हैं। आकृति के पिता वासुदेव कंडारी ने बेटी की इस कामयाबी पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि उनका बेटा आर्यन कंडारी और बेटी आकृति कंडारी ने आर्म रेसलिंग में विभिन्न पदक जीत कर श्रीनगर के साथ-साथ उत्तराखंड का नाम भी रोशन किया है। आकृति कंडारी ने इसी साल रेनबो पब्लिक स्कूल चौरास से हाईस्कूल की परीक्षा 75 प्रतिशत अंकों से पास की है। श्रीनगर की बेटी की उपलब्धि पर व्यापार सभा के अध्यक्ष दिनेश असवाल, महामंत्री अमित बिष्ट, कोषाध्यक्ष सुयन जोशी, दिनेश पंवार, जगदीप रावत, आनंद भंडारी, हिमांशु अग्रवाल, सुजीत अग्रवाल, प्रवीण अग्रवाल, सौरभ पाण्डेय, नरेश नौटियाल, त्रिभुवन राणा, जितेंद्र धिरवांण सहित आदि मौजूद थे।

Related posts

डीएम ने किया कलेक्ट्रट परिसर स्थित कार्यालयों का औचक निरीक्षण  

newsadmin

मुख्यमंत्री ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापू राम मोहन नायडू से की भेंट  

newsadmin

शिशु बोटुलिज्म क्या है, जानिए इसके कारण, लक्षण और बचने के उपाय

newsadmin

Leave a Comment