उत्तराखण्ड

पानी के लिए तीन किमी की दूरी नाप रहे ग्रामीण

उत्तरकाशी(आरएनएस)। वरुणाघाटी के ज्ञाणजा गांव में विगत एक सप्ताह से पेयजल आपूर्ति ठप पड़ी हुई है। इस कारण ग्रामीणों को पानी की आपूर्ति के लिए करीब दो से तीन किमी की दूरी नापनी पड़ रही है। उनका कहना है कि इस संबध में कई बार विभागीय कर्मचारियों और अधिकारियों को बताया गया। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। सोमवार को ग्रामीणों ने पेयजल समाधान न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। स्थानीय निवासी ग्राम प्रधान ममलेश भट्ट, रविराज पंवार सहित अनुराग बिष्ट, नीरज पंवार, हेमराज आदि ने बताया कि एक सप्ताह का समय हो गया है। गांव में पेयजल आपूर्ति ठप पड़ी हुई है, जिस कारण ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उनका कहना है कि पानी के लिए दो से तीन किमी की दूरी तय करनी पड़ रही है। वहीं गांव के जलस्रोत भी सूखने की कगार पर हैं, वहां पर पानी बहुत कम मात्रा में आता है। इस कारण उन्हें पानी की लाईन में घंटों इंतजार करना पड़ता है।

Related posts

हल्द्वानी : शादी टूटने से आहत युवती ने फांसी लगाकर जान दी

newsadmin

कारगिल विजय दिवस पर राज्यपाल ने चीड़बाग, शौर्य स्थल स्थित शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी

newsadmin

गजब फायदेमंद है बैंगनी रंग की पत्ता गोभी, कैंसर से लेकर दिल की बीमारियों का खतरा करेगी कम

newsadmin

Leave a Comment