उत्तराखण्ड

पहाड़ी रसोई का शुभारंभ, सबको भाया मांडूआ पिज़्ज़ा

देहरादून,02,04,2023

सहस्त्रधारा रोड स्थित उत्तराखंड की पहाड़ी रसोई का शुभारंभ रविवार को ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी ने किया । इस मौके पर सभी महिलाओं ने पहाड़ी वेशभूषा पहन अतिथियों का स्वागत किया। इस मौके पर पहाड़ी व्यंजन मंडूए के मोमो,मडुए के स्प्रिंग रोल,मंडुए के गोलगप्पे,मंडुआ केक,झंगोरे की ईडली, झंगोरा आइसक्रीम,मंडूआ नमकीन,अरसे, मनडुआ पिज्जा आदि परोसे गए। इस मौके पर गणेश जोशी ने कहा कि ये बहुत अच्छी पहल है,जिसके माध्यम से हमारे पहाड़ी उत्पादों को बढ़ावा मिल सकेगा। उन्होंने पहाड़ी रसोई के लिए महिलाओं को बधाई दी। पहाड़ी रसोई की अध्यक्ष पूजा तोमर ने कहा कि हमारी पहाड़ी रसोई का उद्देश्य है कि कोदे,झंगोर से बने हुए उत्पादों को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाया जाए। साथ ही अधिक से अधिक महिलाओं को इसके माध्यम से रोजगार भी दिया जाए और पहाड़ी परंपरा और व्यंजनों को देश विदेश तक पहुंचाया जाए। इस मौके पर अभय मेहता, अरविंद कुमार कांबोज,ममता शाह, त्रुपता, गौरी, एकता,पूनम आदि उपस्थित थे।

Related posts

सीएम धामी ने किया भ्रष्टाचार के खिलाफ जन जागरूकता फैलाने हेतु तैयार किये गये वीडियो गीत ‘‘नकर-नकर भ्रष्टाचार, सख्त हैरे यो सरकार’’ गीत का विमोचन

newsadmin

मुख्यमंत्री ने किया ग्रामीण उत्तराखण्ड उद्यमिता समिट 2023 “गुल्लक“ में प्रतिभाग

newsadmin

रक्षा मंत्री  राजनाथ सिंह ने किया 670 करोड़ रुपये की लागत से बीआरओ द्वारा निर्मित 35 इंफ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं का उद्घाटन

newsadmin

Leave a Comment