उत्तर प्रदेश

नारा लगाने और सौहार्द बिगाड़ने पर पुलिस हुई सख्त

अंजुमन इंतजमिया मसाजिद कमेटी की ओर से शुक्रवार के बाद शनिवार को ज्ञानवापी में सर्वे का विरोध करने में जुटे है। गेट नंबर चार के बाहर सड़क पर मुस्लिम समाज से जुड़े लोग काफी संख्‍या में जुटे और नारेबाजी करने लगे। नारेबाजी करने वालों को पकड़कर ले गई पुलिस। वहीं भीड़ को लेकर पुलिस दालमंडी स्थित मस्जिद में नमाज पढ़ाने के लिए पहुंची। आज सर्वे भी नहीं हो पाई। इस बीच अदालत ने अंजुमन इंतजामिया मसाजिद के प्रार्थना पत्र पर अगली सुनवाई के लिए 9 मई 2022 की तिथि मुकर्रर कर दी है।

नारा लगाने और सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास किया तो पुलिस सखत हो गई। शनिवार को अचनाक शाम चाबर बजे नमाजी नमाज के लिए पहुंचे तो पुलिस ने वापस किया। इस दौरान इस्लामिक नारे भी लगाए गए। नारेबाजी कर रहे युवकों को पुलिस ने समझा कर वापस भी किया। इस बीच ज्ञानवापी पहुंचे मुस्लिम पक्ष के वकील का कहना है कोर्ट ने उनकी आपत्ति को स्वीकार कर लिया है इसलिए वह आज सर्वे का बहिष्कार करेंगे।

श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं का मुख्य द्वार से प्रवेश बंद कर दिया गया था। उन्हें ढुंढिराज मार्ग से दर्शन के लिए भेजा जा रहा था। पुलिस आयुक्त खुद सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी करने पहुंचे थे। मंदिर परिक्षेत्र समेत संवेदनशील क्षेत्रों में सादे वेश में खुफिया तंत्र को सक्रिय किया गया था। नमाजियों में भी सादे वेश में पुलिसकर्मी मौजूद थे। खुफिया कर्मी छोटी से छोटी सूचनाओं से लगातार अपने अधिकारियों को अवगत कराते देखे गए।

Related posts

मनोरंजन : अक्षय की कैप्सूल गिल का नाम बदलकर हुआ द ग्रेट इंडियन रेस्क्यू, इसी साल होगी रिलीज

newsadmin

उत्तराखंड में यूनिफॉर्म सिविल कोड के लिए वेबसाइट लॉन्च, जनता से मांगी राय

newsadmin

मनोरंजन : गदर 2 की कमाई 300 करोड़ के पार, पहले ही दिन पस्त हुई घूमर

newsadmin

Leave a Comment