उत्तराखण्ड

नाबालिग ने बाल संप्रेक्षण गृह में लगाई फांसी  

पौड़ी(आरएनएस)। बाल संप्रेक्षण गृह पौड़ी में एक नाबालिग ने गुरुवार की सुबह फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। नाबालिग बीती 29 जून से बाल संप्रेक्षण गृह में था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने पीएम रिपोर्ट आने के बाद आवश्यक कदम उठाने की बात कही है। पौड़ी के एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने बताया है कि पौड़ी-श्रीनगर रोड पर बाल संप्रेक्षण गृह में पोक्सो अधिनियम के तहत कैद नाबालिग के फांसी लगाने की सूचना मिली। नाबालिग ने बाल संप्रेक्षण गृह में अपनी कमीज से ही फांसी लगा दी। सूचना पर पौड़ी तहसीलदार और कोतवाली प्रभारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि 17 साल का नाबालिक कोटद्वार का रहने वाला था और उसके विरुद्ध पोक्सो अधिनियम के तहत मामला विचाराधीन है। उसे 29 जून को बाल संप्रेक्षण गृह में लाया गया था। बताया कि शव को कब्जे में ले लिया गया है। पीएम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Related posts

प्रदेश के राजकीय विद्यालयों में 749 नये अतिथि शिक्षकों को मिली तैनाती  

newsadmin

मुख्यमंत्री ने काशीपुर में किया 355 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण

newsadmin

पेट का बैंड बजा सकती है खाने की एक गलत आदत, भूलकर भी न करें ऐसी गलती

newsadmin

Leave a Comment