उत्तराखण्ड

नदी में गिरा ट्रक, घायल चालक को पुलिस ने पहुँचाया अस्पताल

अल्मोड़ा(आरएनएस)।  मंगलवार रात्रि एक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे नदी में गिर गया। हादसे में चोट लगने से चालक ट्रक के अंदर ही फंस गया और बेहोश हो गया। सूचना पर धौलछीना थाने से पुलिस पहुंची और रेस्क्यू कर उसे निकालकर अस्पताल पहुंचाया, जहां चालक का उपचार किया गया। मंगलवार रात डायल 112 से थाना धौलछीना पुलिस को सूचना मिली कि पेटशाल दलबैंड के पास ट्रक संख्या यूके04 सीबी 1329 दुर्घटनाग्रस्त होकर नदी में गिर गया है। सूचना पर थानाध्यक्ष सुशील कुमार के निर्देशन में पुलिस टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची जहाँ ट्रक सड़क से करीब 50 मीटर नीचे गिरकर नदी में पलटा था। ट्रक में चालक भूपेंद्र उर्फ भूपाल सिंह मेहरा निवासी उडियारी बैंड, बेरीनाग पिथौरागढ़ ट्रक के अंदर फंसा था, जो बेहोशी की अवस्था में पड़ा मिला और उसे काफी चोटें आई थी। पुलिस ने ट्रक से चालक को बाहर निकाला जिसे स्ट्रेचर की सहायता से सड़क तक लाया गया और आपातकालीन सेवा 108 के वाहन की मदद से उपचार के लिए उसे बेस चिकित्सालय अल्मोड़ा पहुंचाया गया। जहां उसका उपचार शुरू हुआ और जान बची। ट्रक हल्द्वानी से सीमेंट लेकर बेरीनाग जा रहा था। रेस्क्यू में आवागमन कर रहे ट्रक चालकों व पास के मकान में निवासरत लोगों ने भी सहयोग दिया। पुलिस टीम में अपर उप निरीक्षक जगदीश प्रसाद व गोकुल प्रसाद, कांस्टेबल धनी राम व रिक्रूट कांस्टेबल अमित कुमार शामिल रहे।

Related posts

मनोरंजन : गदर 2 की ताबड़तोड़ कमाई जारी, 400 करोड़ रुपये की ओर कारोबार, ओएमजी-2 का संघर्ष जारी

newsadmin

हर घर झंडा अभियान चलायेगी महानगर कांग्रेस : गर्ग

newsadmin

नाबालिग से दुष्कर्म का फरार आरोपी हल्द्वानी से दबोचा

newsadmin

Leave a Comment