उत्तराखण्ड

धूमधाम से मनाया गया महर्षि वाल्मीकि का प्रकटोत्सव

चम्पावत(आरएनएस)। भगवान महर्षि वाल्मीकि के प्रकटोत्सव को नगर में धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर वाल्मीकि समाज के लोगों ने नगर में शोभायात्रा निकाली। शोभायात्रा में आकर्षक झांकियों ने दर्शकों को मुग्ध कर दिया। नागनाथ मंदिर शुरू होकर भैरवा तिराहा, मुख्य बाजार होते हुए वाल्मीकि मंदिर पहुंची शोभायात्रा का श्रद्धालुओं जयकारे लगाकर स्वागत किया। झांकी में शामिल कलाकारों ने रोमांचक करतब भी दिखाए। महर्षि भगवान वाल्मीकि मंदिर सेवा समिति की ओर से आयोजित समारोह का शुभारम्भ विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी ने किया। उन्होंने कहा कि भगवान वाल्मीकि ने शास्त्रों की रचना की। महान ज्ञानी, तपस्वी रहे वाल्मीकि हम सभी के पूज्यनीय हैं। माता काली, हनुमान, वानर सेना, शिव और उनके गणों की झांकी निकाली गई। लव कुश के साथ भगवान वाल्मीकि की झांकी भी आकर्षण का केंद्र रही। छोलिया दल ने भी शोभायात्रा चार चांद लगाए। बाद में भंडारे का आयोजन कर प्रसाद वितरित किया गया।

Related posts

हरिद्वार : पंचायतीराज विभाग को मिलेंगे 14 करोड़

newsadmin

बादल साहब हमेशा दिलों में बसे रहेंगे : नरेन्द्र मोदी

newsadmin

अल्मोड़ा पुलिस ने आपरेशन मर्यादा व इवनिंग स्टॉर्म के तहत 3813 लोगों पर की चालानी कार्यवाही

newsadmin

Leave a Comment