उत्तराखण्ड

देहरादून : राजकीय ठेकेदार संघ का लोनिवि के खिलाफ प्रदर्शन, निविदाओं का बहिष्कार रहा जारी

देहरादून। लोक निर्माण विभाग की ओर से ठेकेदारों का बकाया भुगतान नहीं किए जाने पर राजकीय ठेकेदार संघ में आक्रोश बना हुआ है। लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड देहरादून में ठेकेदार संघ लगातार निविदाओं का बहिष्कार कर रहे हैं। उन्होंने भुगतान नहीं किए जाने तक विभाग द्वारा जारी निविदाओं का बहिष्कार जारी रखने की चेतावनी दी। चेताया कि विभाग ने उनकी अनदेखी की तो दफ्तर में तालाबंदी की जाएगी। सोमवार को भी लोक निर्माण विभाग के कार्यालय में राजकीय ठेकेदार संघ के सदस्यों ने प्रदर्शन किया। ठेकेदारों ने कहा कि बीती चार सितंबर को विभाग द्वारा एक निविदा जारी की गई। जिसका ठेकेदारों ने बहिष्कार किया। कहा कि ठेकेदारों के समक्ष एसओआर, रॉयल्टी की बढ़ी हुई दरें आदि कई समस्याएं व्याप्त हैं। काफी समय से ठेकेदारों का बकाया भुगतान नहीं किया जा रहा है। जब तक विभाग ठेकेदारों की एसओआर के रेट बढ़ाने, रॉयल्टी की दरें कम करने, पंजीकरण की जटिलता दूर करने, ठेकेदारों के बकाया भुगतान आदि मांगों को पूरा नहीं करता, सभी निविदाओं का बहिष्कार जारी रहेगा।

Related posts

सीएम धामी ने किया हिमवंत कवि चन्द्रकुंवर बर्त्वाल खादी ग्रामोद्योग एवं पर्यटन मेले का उद्घाटन

newsadmin

कलयुगी पिता नाबालिग बेटी से दुराचार के मामले में गिरफ्तार

newsadmin

सड़क दुर्घटनाओं में बच्चे सहित तीन की मौत

newsadmin

Leave a Comment