उत्तराखण्ड

देहरादून में ज्ञान गंगा सम्मान से 37 शिक्षकों को नवाजा

(आरएनएस)

देहरादून। कुसुम कांता फाउंडेशन और मंथन वेलफेयर सोसाइटी ने 37 शिक्षकों को ज्ञान गंगा सम्मान से नवाजा। मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ.रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि शिक्षक ही समाज में बड़ा बदलाव ला सकते हैं। उन्होंने नई शिक्षा नीति की उपयोगिता बताई और कहा कि शिक्षक और छात्रों के समन्वय से भारत फिर विश्वगुरु बनेगा। विशिष्ट अतिथि विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने कहा कि मां ही बच्चे को वह संस्कार सिखाती है, जिससे वह सफल और अच्छे नागरिक बनते हैं। कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा शिक्षकों की जिम्मेदारी है कि वह अपने छात्रों की प्रतिभा को पहचानें और उन्हें सही राह दिखाएं। सनराइज एकेडमी के छात्रों ने प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम में कुसुम कांता फाउंडेशन की संस्थापक विदुषी निशंक, संरक्षक डॉ. सविता मोहन, परियोजना प्रमुख शिवानी गुप्ता और मंथन वेलफेयर सोसाइटी की सचिव पूजा पोखरियाल, मोनिका शर्मा मौजूद रहीं। संचालन अनीता चंदन ने किया।
इन्हें किया गया सम्मानित: लक्ष्मण सिंह चौहान, शिवालिक स्कूल ऋषिकेश, नर्वदा राणा व भावना नैथानी जीजीआईसी अजबपुर, डा.अखिलेश शर्मा व नीरज अग्रवाल विद्या मंदिर धर्मपुर, महेश चन्द्र गुप्ता व पंकज सेमवाल विद्या मंदिर डोईवाला, रमेंद्र राणा, गिरीश घिल्डियाल व पंकज गैरोला राइका बड़ासी, दीपक भारद्वाज भागीरथी सीनियर सेकेंडरी स्कूल ॠषिकेश, शालिनी रावत व मुकेश रावत सेंट एगनेस स्कूल, कमलेश मिश्रा व राजेश गैरोला राइका माजरीमाफी, एचएस गुसांईं व एसएस रावत राइका रानीपोखरी, राकेश मोहन डबराल व एमएस मेहता लक्ष्मण विद्यालय इंटर कॉलेज, प्रतिभा पाठक व अमेश कुमार एसजीआरआर नेहरूग्राम, डा.रविन्द्र सैनी व सुरेन्द्र मदान एसजीआरआर सहसपुर, देवेन्द्र कंडारी खदरी श्यामपुर इंटर कॉलेज, पूनम शर्मा व सीमा ठियाल आर्दश इंटर कॉलेज ऋषिकेश, आलोक बिजल्वाण, एसजीआरआर सहसपुर, एसपी त्रिपाठी व नीतूडीएवी इंटर कालेज प्रेमनगर, अंकित टुटेजा, धर्म प्रकाश नौटियाल, पूनम कुड़ियाल, दीपा शर्मा स्वामी दयानंद सरस्वती स्कूल चन्द्रेश्वर नगर ॠषिकेश, शिक्षिका, डा.राकेश सैनी, डीआईटी यूनिवर्सिटी, शारदा सैनी विकासनगर, रणवीर पुंडीर राइका श्यामपुर डोईवाला, प्रीति चमोली अटल उत्कृष्ट विद्यालय जाखणीधार को सम्मानित किया गया।

Related posts

सेहत : क्या आप भी बच्चे को जबरदस्ती खिलाते हैं खाना…जान लीजिए इसके गंभीर परिणाम

newsadmin

रक्षा मंत्री  राजनाथ सिंह ने किया 670 करोड़ रुपये की लागत से बीआरओ द्वारा निर्मित 35 इंफ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं का उद्घाटन

newsadmin

कन्नौज निवासी बुजुर्ग स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रामप्यारी ने मुख्यमंत्री धामी को पत्र भेजकर जताया आभार

newsadmin

Leave a Comment