उत्तराखण्ड क्राइम

दुष्कर्म के बाद गर्भवती हुई किशोरी, आरोपी गिरफ्तार

हरिद्वार। रानीपुर क्षेत्र में दुष्कर्म के बाद एक किशोरी के गर्भवती होने का मामला सामने आया है। रानीपुर पुलिस ने शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। इधर, पीड़िता के बयान भी कोर्ट में दर्ज कराए जाएंगे। शुक्रवार को अपने परिवार के साथ कोतवाली पहुंची किशोरी ने पुलिस को घटनाक्रम से अवगत कराया। किशोरी की मां ने लिखित में पुलिस को शिकायत दी कि उसकी पंद्रह वर्षीय बेटी को एक युवक बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया, जिसके बाद उसके साथ दुष्कर्म किया गया। उसकी बेटी के पेट में दर्द होने पर इस बात का खुलासा हुआ। मां की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी आकाश निवासी नगला नजीबाबाद यूपी को गिरफ्तार कर लिया। कोतवाली प्रभारी नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि आरोपी यहां एक फैक्ट्री में कार्यरत है और किशोरी तीन माह की गर्भवती है। किशोरी का मेडिकल परीक्षण कराया गया है। पीड़ित परिवार मूल रूप से बिजनौर का रहने वाला है। किशोरी के माता पिता एक फैक्ट्री में कार्यरत है।

Related posts

केंद्रीय मंत्री का पंचायतों में जन सहभागिता पर जोर

newsadmin

उत्तराखंड में कोरोना के 175 नए केस, एक की मौत

newsadmin

परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी विदेश यात्रा के लिये हुये रवाना

newsadmin

Leave a Comment