उत्तराखण्ड

तमंचे, कारतूस के साथ दो गिरफ्तार  

रुड़की।   अपराधिक वारदात को अंजाम देने के लिए क्षेत्र में घूम रहे दो आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उनके कब्जे से दो तमंचे और कारतूस बरामद किए गए। इंस्पेक्टर मनोज कुमार मैनवाल टीम के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। मुंडलाना-नाथूखेड़ी मार्ग पर उन्हें दो संदिग्ध युवक दिखाई दिए। पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए कहा तो वह भागने लगे। पुलिस टीम ने दोनों का पीछा कर कुछ दूरी पर खेतों में पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उनके कब्जे से दो तमंचे और कारतूस बरामद किए गए। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह दोनों अपराधिक वारदात को अंजाम देने के लिए निकले थे। आरोपियों ने अपने नाम राहुल पुत्र बिंदर निवासी ग्राम सिकंदरपुर मवाल तथा आजाद उर्फ दिलेर उर्फ काला पुत्र चमनलाल निवासी ग्राम नाथू खेड़ी कोतवाली मंगलौर बताए। दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने शस्त्र अधिनियम के तहत मुकदमे दर्ज किए पुलिस टीम ने इंस्पेक्टर मैनवाल के अलावा शहर चौकी प्रभारी अकरम अहमद, हेड कांस्टेबल रियाज अली, कांस्टेबल राजेश देवरानी शामिल रहे।

Related posts

आंखों के मेकअप करने के लिए अपनाएं ये सरल तरीके, दिखेंगी सबसे खूबसूरत

newsadmin

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया जागेश्वर धाम के प्रसिद्ध श्रावणी मेले का शुभारंभ  

newsadmin

मनोरंजन :पहले दिन 72 हूरें से आगे निकली नीयत, सत्यप्रेम की कथा की हालत सुस्त

newsadmin

Leave a Comment