बागेश्वर। उपजिलाधिकारी मोनिका ने बताया कि 15 जून की रात हुई बारिश से ढोक्टी गांव निवासी बलवंत सिंह पुत्र मोहन सिंह व धाम सिंह पुत्र केशर सिंह के गौशाला के पीछे भूस्खलन हो गया। इस हादसे में पशुपालकों की छह बकरियां दबने से मर गई। 14 बकरियों को सुरक्षित निकाल लिया। ग्रामीणों ने आपदा मद में पीड़ित को मुआवजा देने की मांग की है।