उत्तराखण्ड

जिला पंचायत के समापन पर हुई विदाई, अध्यक्ष उमा बिष्ट ने गिनाईं उपलब्धियां

अल्मोड़ा(आरएनएस)। त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था के तहत निर्वाचित जनप्रतिनिधियों का कार्यकाल 2 दिसंबर 2024 को समाप्त हो रहा है। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष उमा बिष्ट ने जिला पंचायत की सामान्य बैठक के साथ निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के सम्मान में विदाई समारोह का आयोजन किया। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष उमा बिष्ट ने अपने कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाईं और राज्य सरकार से मिले बजट पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि सरकार से मिलने वाले बजट का आधा हिस्सा स्वच्छता पर खर्च करना पड़ता था, जिससे अन्य विकास कार्यों के लिए धन की कमी हो जाती थी। उमा बिष्ट ने स्वच्छता के लिए अलग से बजट की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि यदि स्वच्छता के लिए अलग बजट निर्धारित किया जाए, तो पंचायत का मुख्य बजट अन्य विकास कार्यों में उपयोग किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि अपने कार्यकाल में उन्होंने विद्यालयों में फर्नीचर की व्यवस्था कराई। समारोह में जिला पंचायत सदस्यों और अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी अपने विचार रखे। विदाई समारोह में जनप्रतिनिधियों को सम्मानित कर उनके कार्यकाल की सराहना की गई। यहाँ विदाई समारोह में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविन्द सिंह कुंजवाल, विधायक अल्मोड़ा मनोज तिवारी, विधायक द्वाराहाट मदन सिंह बिष्ट, कांग्रेस जिलाध्यक्ष भूपेंद्र भोज, प्रकाश चंद्र जोशी, तारा चंद्र जोशी, पीताम्बर पांडे, दीवान सिंह सतवाल आदि सहित जिला पंचायत सदस्य व अन्य मौजूद रहे।

Related posts

देहरादून पुलिस की स्पा सेंटरों व मसाज पार्लरों में आकस्मिक चेकिंग , 61 स्पा सेंटर बंद

newsadmin

सीएम धामी ने किया ‘अपणि सरकार’ नागरिक सेवाएं आपके द्वार योजना का फ्लैग ऑफ

newsadmin

मुख्यमंत्री ने मुख्य सेवक सदन में 18 जीआई प्रमाण पत्रों का किया वितरण  

newsadmin

Leave a Comment