उत्तराखण्ड

जिला गंगा संरक्षण समिति की बैठक आयोजित

द्रप्रयाग।जनपद में अवस्थित नदियों के संरक्षण एवं संवर्धन तथा उनकी बेहतर साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के लिए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में जिला कार्यालय एनआईसी कक्ष में संबंधित अधिकारियों के साथ जिला गंगा संरक्षण समिति की बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को नदियों में कूड़ा व मलवा को प्रवाहित न करने हेतु लोगों को जागरूक करने व नदियों को स्वच्छ रखने के निर्देश दिए।

बैठक में जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जनपद में अवस्थित नदियों की बेहतर साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जाए तथा नदियों में किसी भी दशा में आम जनमानस द्वारा कूड़ा-करकट न फेंका जाए इस पर सभी अधिशासी अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रांतर्गत कड़ी निगरानी रखें तथा जन-जागरूकता अभियान चलाया जाय। इसके साथ ही उन्होंने जनपद के घाटों में बेहतर साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए हैं कि नदियों के संवर्धन एवं सरंक्षण के लिए नदियों के किनारे साफ-सफाई के साथ-साथ सभी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में वृहद वृक्षारोपण करना भी सुनिश्चित करें।

जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिए हैं कि ग्राम स्तर पर जल स्वच्छता समिति के माध्यम से भी व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए तथा नदियों के संरक्षण एवं संवर्द्धन तथा जल स्रोतों के संरक्षण के लिए भी व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए अधिक से अधिक लोगों की इसमें भागीदारी सुनिश्चित की जाए तथा गांव में अवस्थित जल स्रोतों का रिचार्ज हेतु वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाया जाए जिससे कि जल स्रोतों को रिचार्ज किया जा सके।

बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी अभिमन्यु, जिला विकास अधिकारी मनविंदर कौर, अधिशासी अभियंता सिंचाई प्रताप सिंह बिष्ट, अधिशासी अभियन्ता अधि. अधि. नगर पालिका सुशील कुमार कुरील, सहायक अभियंता सिंचाई संदीप कुमार, जिला पंचायत से सुनील कुमार सहित संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

Related posts

उत्तराखण्ड भ्रमण पर आये नेशनल डिफेंस कॉलेज के अधिकारियों ने की राज्यपाल से शिष्टाचार भेंट

newsadmin

एसआईटी मामले पर मुख्यमंत्री से मिले भाजपा कार्यकर्ता 

newsadmin

गर्मियों में बढ़ जाती हैं यूटीआई इंफेक्शन की परेशानी, राहत के लिए आजमाएं ये घरेलू उपाय

newsadmin

Leave a Comment