उत्तराखण्ड

चम्पावत : चंदनी टीम ने सैलानीगोठ को हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया  

चम्पावत(आरएनएस)।  मिनी स्टेडियम में सात दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता के दूसरे मैच में चंदनी टीम ने ने सैलानीगोठ टीम को हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया l मिनी स्टेडियम चुनाभट्टा में राजवार वाइस द्वारा आयोजित ग्रामसभा वॉलीबाल टूर्नामेंट सीजन 2 के दूसरे दिन के मैच का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व प्राचार्य बंशीधर उपाध्याय ने किया l इस अवसर पर उन्होंने प्रतिभागियों को अपने खेल कौशल का शानदार प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया। प्रतियोगिता में रेफरी की भूमिका योगेश जोशी, पीयूष चंद और स्कोरिंग की भूमिका रिशु चंद ने निभाई l आंखों देखा हाल राहुल सिंह भंडारी के द्वारा निभाया गया। इस अवसर पर उप प्रधान सौरभ चंद ठाकुर, जतिन चंद, बिन्नी चंद आदि दर्जनों खेलप्रेमी उपस्थित थे।

Related posts

रोबोट डॉक्टरों को तेज सटीकता और लचीलेपन के साथ जटिल सर्जरी करने में अधिक सक्षम बनाता है।

newsadmin

बड़ा दर्दनाक सड़क हादसा, 22 लोगों के मरने की सूचना

newsadmin

राज्यपाल ने ‘‘मेगा नेत्र शल्य चिकित्सा शिविर’’ में किया प्रतिभाग

newsadmin

Leave a Comment