उत्तराखण्ड

रुद्रपुर : घुटने के ऑपरेशन के बाद युवक की संदिग्ध हालात में मौत  

रुद्रपुर(आरएनएस)। शक्तिफार्म के युवक ने सितारगंज के निजी अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। परिजनों के अनुसार, घुटने से स्क्रू निकालने के लिए ऑपरेशन किया गया था। ऑपरेशन के एक दिन बाद युवक की मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि मौत के बाद युवक का शरीर काला पड़ गया। परिजनों ने सितारगंज के निजी अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। गुरुवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। 29 वर्षीय मुकेश मंडल पुत्र गौर मंडल निवासी रतनफार्म, शक्तिफार्म ने आठ वर्ष पूर्व हल्द्वानी निजी चिकित्सालय में सड़क हादसे में घुटने का ऑपरेशन कराया था। उस समय तीन स्क्रू से हड्डियों को कसा गया था। मुकेश के परिजनों ने बताया कि पिछले दिनों सितारगंज के निजी चिकित्सालय में हड्डी रेग विशेषज्ञ से मुलाकात कर स्क्रू निकालने के बारे में वार्ता हुई। चिकित्सक ने एक्सरे व दूसरे टेस्ट करने के बाद 23 अप्रैल को ऑपरेशन कर घुटने से स्क्रू निकाल दिए थे। 24 अप्रैल को दोपहर में अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया। मुकेश के जीजा राकेश मजूमदार ने बताया कि घर जाने के बाद मुकेश की तबीयत खराब होने पर अस्पताल प्रबंधन से वार्ता हुई। उन्होंने इसे सामान्य बताया। एक घंटे में तबीयत बिगड़ने पर मुकेश को परिजन निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। कुछ देर बाद अस्पताल प्रशासन ने हायर सेंटर रेफर कर दिया। मुकेश को रुद्रपुर के निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों के अनुसार मुकेश का शरीर काला पड़ गया था। गुरुवार को परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। मुकेश ने एमबीए की डिग्री हासिल की थी। इन दिनों वह नौकरी के लिए तैयारी कर रहा था। उसका विवाह हो चुका था। परिवार में इकलौता पुत्र था। उसकी बहन की शादी हो चुकी है। मुकेश की मौत से परिवार में कोहराम मचा है। माता-पिता, पत्नी बेसुध हैं। एसआई सुरेंद्र बोरा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण साफ होगा।

Related posts

06 सितम्बर से नंदादेवी मेला शुरू, पोस्टर का हुआ विमोचन

newsadmin

उत्तराखंड में कोरोना के 102 नए केस

newsadmin

राजभवन हरक मामले में लैंड फ्रॉड समन्वय समिति की रिपोर्ट के आधार पर कराए सीबीआई जांच:मोर्चा

newsadmin

Leave a Comment