उत्तराखण्ड

गोपेश्वर में आयोजित ट्राइल के अंतिम दिन 51 बालक व 34 बालिकाओं ने प्रतिभाग किया

चमोली(आरएनएस)।   मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन छात्रवृति योजना के तहत खेल मैदान गोपेश्वर में आयोजित ट्राइल के अंतिम दिन  08 से 14 वर्ष के 51 बालक व 34 बालिकाओं ने प्रतिभाग किया। जिसमें प्रतिभागियों की 600 मीटर दौड, 30 मीटर फ्लांइग स्टार्ट, 6 इनटू 10 शटल रन, मडिसिन बॉल थो्र, फारवर्ड बैण्ड रीच और स्टैडिंग ब्राड जम्प में शारीरिक दक्षता परीक्षण आयोजित किया गया। मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी छात्रवृति योजना में चयनित छात्र को प्रतिमाह 1500 की धनराशि दी जाती है।  चयन प्रक्रिया में समिति के अध्यक्ष गिरीश कुमार,जयबीर रावत,राजपाल सिंह,उत्तम सिंह, देवेन्द्र सिंह, ताजबर सिंह सहित विभिन्न विद्यालयों, शिक्षण संस्थाओं के शारीरिक प्रशिक्षक मौजूद रहे।

Related posts

किसानों की समस्याओं के जल्दी समाधान के खुलेगा कॉल सेन्टर: गणेश जोशी।

newsadmin

उत्तराखंड में कोरोना के 216 नए केस, एक मौत

newsadmin

दहेज में कार नहीं मिली तो नवविवाहिता को दिया तीन तलाक,उत्पीड़न के आरोप में पति समेत छह पर केस

newsadmin

Leave a Comment