उत्तराखण्ड

गायत्री तीर्थ शांतिकुंज में उत्साह के साथ मनाया गया योग दिवस  

हरिद्वार(आरएनएस)।  गायत्री तीर्थ शांतिकुंज में 10वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस उत्साह के साथ मनाया गया। अखिल विश्व गायत्री परिवार के प्रमुख डॉ. प्रणव पण्ड्या ने दैनिक जीवन में योग को अपनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि नियमित योगाभ्यास करने से तन, मन सुदृढ़ रहता है। योगाभ्यास कार्यक्रम का शुभारंभ वरिष्ठ कार्यकर्त्ता शिवप्रसाद मिश्र, देवसंस्कृति विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डॉ. चिन्मय पण्ड्या आदि ने किया। इस अवसर पर गायत्री विद्यापीठ के विद्यार्थियों, देवसंस्कृति विश्वविद्यालय के युवा, आचार्य, अधिकारियों सहित शांतिकुंज के अंतेवासी कार्यकर्त्ताओं को अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुसार डॉ. राम अवतार पाटीदार ने योगाभ्यास कराया।  अपने संदेश में अखिल विश्व गायत्री परिवार के प्रमुख डॉ. प्रणव पण्ड्या ने दैनिक जीवन में योग को अपनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि नियमित योगाभ्यास करने से तन, मन सुदृढ़ रहता है।

Related posts

उत्तराखण्ड : पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत ने की विधानसभा में हुई भर्ती मामले की जांच की मांग

newsadmin

खेती किसानी और जमीन की सेहत के लिए होगी रिटर्न गिफ्ट

newsadmin

येलो ब्रालेट पहन केट शर्मा ने फ्लॉन्ट किया हाई क्लीवेज, तस्वीरों ने इंटरनेट पर मचाई सनसनी

newsadmin

Leave a Comment