उत्तराखण्ड

गाय के साथ कुकृत्य मामले में द्वाराहाट में हिंदूवादी संगठन आक्रोशित

 

 

अल्मोड़ा। मंगलवार रात द्वाराहाट में एक समुदाय विशेष के व्यक्ति द्वारा गाय के साथ अमानवीय कृत्य किए जाने की घटना सामने आने के बाद हिंदूवादी संगठनों में आक्रोश है। बुधवार को हिंदूवादी संगठनों ने बाजार में जुलूस निकाला और समुदाय विशेष के लोगों की दुकानें बंद करा दी। इस बीच आरोपी को पकड़कर कर पुलिस को सौंपा गया है। आरोपी का मेडिकल परीक्षण कराने के बाद पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी जहारुद्दीन जो कि बिहार का बताया जा रहा है गाय के साथ कुकृत्य करता हुआ पाया गया। घटना से क्षेत्र में जबरदस्त आक्रोश है। बुधवार को द्वाराहाट में हिंदूवादी संगठनों ने प्रदर्शन के साथ बाजार में जुलूस निकाला और नारेबाजी करते हुए समुदाय विशेष की सभी दुकानों को बंद करा दिया। इस बीच शीतला पुष्कर मैदान द्वाराहाट में एक बैठक का आयोजन करते हुए भविष्य में होने वाली इस तरह की घटनाओं से निपटने के लिए एक कमेटी गठित करने का निर्णय लिया गया। जिसमें तमाम क्षेत्र के हिंदूवादी संगठनों के लोगों को शामिल करने की बात कही गई, साथ ही निर्णय लिया गया कि भविष्य में कमेटी द्वारा विकासखंड द्वाराहाट के 121 ग्राम प्रधानों को पत्र लिखकर एक वृहद बैठक का आयोजित कर महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे। बुधवार को आयोजित आक्रोश जुलूस में कफड़ा, बग्वालीपोखर से भी हिंदूवादी संगठनों ने भाग लिया।

द्वाराहाट में गाय के साथ हुए कुकृत्य मामले में निकाली गई विरोध रैली के दौरान ब्लॉक प्रमुख दीपक किरौला के घटगाढ़ स्थित आवास पर पथराव की घटना भी हुई। ब्लॉक प्रमुख ने उनके घटगाढ़ स्थित आवास पर तोड़फोड़ और पथराव की शिकायत थाने में दर्ज़ कराई है। उन्होंने पथराव करने वालों पर कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है और कहा कि कार्यवाही नहीं हुई तो थाने में धरना देंगे।

Related posts

प्रधानमंत्री का उत्तराखण्ड से विशेष लगाव है

newsadmin

सरकार भूमि पर अवैध अतिक्रमण एवं खुर्द-बुर्द करने तथा निजी भूमि पर अनुमति से अधिक पेड़ काटे जाने की शिकायतों पर डीएम ने किया स्थलीय निरीक्षण

newsadmin

हरिद्वार : नशे के खिलाफ आमरण अनशन पर बैठे युवा

newsadmin

Leave a Comment