राष्ट्रीय

कालका शिमला रेल मार्ग पर 23 जगहों पर गिरा पहाड़ का मलबा,टॉय ट्रेन का संचालन बंद

कालका । वर्ल्ड हेरिटेज में शुमार कालका शिमला रेल मार्ग आज दिनभर ठप रहा। इसके कारण रेलमार्ग पर टॉय ट्रेन का संचालन भी नहीं हो सका। आज तडक़े तक कालका से शिमला तक करीब 23 जगहों पर मलबा आ गया था।

ट्रैक बहाल होने की उम्मीद

जानकारी के मुताबिक बीती रात पहाड़ों में भारी बारिश हुई थी। ऐसे में देर रात ट्रैक पर पहाड़ का मलबा और बडे बडे पेड गिरने शुरू हो गए थे। आज सुबह तक कालका से शिमला तक करीब 23 जगहों पर मलबा गिरने के कारण रेल मार्ग अवरुद्ध हो गया था। सूचना मिलने पर विभाग ने शिमला के लिए चलने वाली सभी टॉय ट्रेन  को एक दिन के लिए रद्द कर दिया। इसके साथ ही कर्मचारियों की टीमें मौके पर भेजकर ट्रैक को बहाल करने का कार्य शुरू करवाया गया। उम्मीद जताई जा रही है कि शाम सात बजे के बाद ट्रैक बहाल हो सकता है।

टूरिस्ट हुए मायूस  

गर्मियों में स्कूलों की छुट्टियों और नववर्ष के यह दो सिजन खास माने जाते हैं। इन दोनों ही सीजन में टॉय ट्रेन में सीट पाना आसान नहीं होता है। क्योंकि लम्बी वेटिंग लिस्ट के कारण जनरल डिब्बों में जगह पाने के लिए मारामारी जैसे हालात बने रहते हैं।

Related posts

नेल पॉलिश को सुखाने में नहीं लगेगा अधिक समय, आजमाएं ये 5 तरीके

newsadmin

पीएम मोदी की वाराणसी में चुनावी सभा तो अमित शाह आज जौनपुर में चुनावी सभा करेंगे, जेपी नड्डा भी भदोही में रहेंगे

admin

पहले दिन गदर 2 ने ओएमजी 2 को पछाड़ा, जेलर को लगा झटका

newsadmin

Leave a Comment