उत्तराखण्ड

कराटे पदक विजेता खिलाड़ियों का सम्मान

ऋषिकेश(आरएनएस)। जुजित्सु एशोसिएसन ऑफ उत्तराखंड के तत्वावधान में हुई उत्तराखंड स्टेट जुजित्सु चैंपियनशिप 2023 में नेशनल कराटे एकेडमी भानियावाला के आठ खिलाड़ियों ने कुल 12 पदक जीते। कराटे एकेडमी ने कार्यक्रम आयोजित कर पदक विजेताओं को सम्मानित किया। बुधवार को नेशनल कराटे एकेडमी की भानियावाला शाखा में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य कोच एशियन पदक विजेता प्रज्ञा जोशी ने बताया कि 23 से 25 दिसंबर तक हल्द्वानी स्पोर्ट्स स्टेडियम में मार्शल आर्ट के प्रचलित खेल जुजित्सु की राज्य प्रतियोगिता हुई। इसमें एकेडमी की हर्षिता चौधरी ने जुजित्सु खेल की फाइटिंग स्पर्धा में स्वर्ण एवं नेवाजा में रजत पदक जीता। मानसी जवाड़ी ने दो रजत पदक, अंजलि ने दो रजत पदक, सृष्टि ने एक रजत एवं एक कांस्य पदक, सिया जोशी ने एक कांस्य पदक, नंदनी चौहान ने एक कांस्य पदक, हर्षिता रावत ने एक कांस्य पदक, रश्मि पंवार ने फाइटिंग जुजित्सु में एक कांस्य पदक जीता। एकेडमी के 8 खिलाड़ियों ने कुल 12 पदक जीतकर देहरादून ज़िले का नाम रोशन किया। कार्यक्रम में एकेडमी की कोच एवं टीम मैनेजर सपना जवाड़ी और पदक विजेताओं को सम्मानित किया गया। मौके पर विधायक बृज भूषण गैरोला, सतीश जोशी, क्रीड़ा भारती के प्रदेश अध्यक्ष अरुण कुमार सूद, सहायक खेल निदेशक रशिका सिद्धिकी आदि मौजूद रहे।

Related posts

कृतिदेव यहां पूरी दुनिया में बज रहा है भारत का डंका : महाराज

newsadmin

भाजयुमो ने तिरंगा यात्रा के तहत निकली बाइक रैली

newsadmin

उत्तराखंड :देश के सबसे कठोर “दंगारोधी“ कनून पर धामी सरकार की मुहर

newsadmin

Leave a Comment