उत्तराखण्ड

एसएसएमजेएन पीजी में द्रोणाचार्य धनुर्धर अकादमी खुली  

हरिद्वार(आरएनएस)। एसएसएमजेएन पीजी कॉलेज के खेल मैदान में कॉलेज प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्रीमहंत रविन्द्र पुरी ने द्रोणाचार्य धनुर्धर अकादमी का उदघाटन किया। उन्होंने कहा कि अकादमी में छात्रों को धनुर्विद्या का प्रशिक्षण दिया जाएगा। श्रीमहंत ने कहा कि उन्होंने कहा कि उत्तराखंड आचार्य द्रोण की कर्मभूमि रही है और हमें उस गौरवशाली परम्परा को जीवित करना है। उन्होंने छात्रों से आचार्य द्रोण के जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। कहा कि जिस प्रकार आचार्य द्रोण ने कम संसाधनों में कुरुवंश और पाण्डवों को धनुर्विद्या सिखाई। इसी तरह द्रोणाचार्य अकादमी भी श्रेष्ठ धनुर्धर तैयार करेगी। इस अकादमी से निकलकर युवा देश के लिए पदक जीत कर नाम रोशन करेंगे।

Related posts

पीएनबी ने अपनी एनआरआई सेवाओं को मजबूत किया: 24*7 एनआरआई ग्राहक सेवा केंद्र और नई पेशकश शुरू की

newsadmin

पौड़ी : पोखड़ा रेंज से सटे हुए फरसाड़ी के जंगल धधक रहे  

newsadmin

सेहत : छाती के बलगम और जकडऩ से राहत पाने के लिए अपनाएं ये 5 घरेलू नुस्खे

newsadmin

Leave a Comment