उत्तराखण्ड

ऋषिकेश में चेतावनी रेखा से 90 सेमी नीचे बही गंगा

ऋषिकेश। पर्वतीय क्षेत्रों में पिछले दो दिन से हो रही बारिश के कारण गंगा के जलस्तर में उतार-चढ़ाव बना हुआ है। सोमवार को ऋषिकेश में गंगा का जलस्तर चेतावनी रेखा से 90 सेमी नीचे रहा। गंगा के रौद्र रूप को देखते हुए प्रशासन ने तटीय इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया है। रेस्क्यू टीम को निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं। गंगा का वार्निंग लेबल 339.50 मीटर है। सोमवार को पहाड़ी और मैदानी इलाकों में हुई झमाझम बारिश से गंगा का जलस्तर बढ़ा रहा। त्रिवेणी घाट में गंगा की जलधारा आरती स्थल को छूकर बहती रही। केंद्रीय जल आयोग के मुताबिक सोमवार सुबह आठ बजे तक गंगा का जलस्तर 338.00 मीटर था। शाम चार बजे जलस्तर बढ़कर 338.60 मीटर दर्ज किया गया। यानी गंगा का जलस्तर चेतावनी रेखा से महज 90 सेमी नीचे रहा। गंगा का जलस्तर बढ़ने से तटीय इलाकों में बाढ़ के खतरे को देखते हुए लोगों में दहशत का माहौल रहा। उपजिलाधिकारी सौरभ असवाल ने बताया कि मौसम विभाग ने 28 जून तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। लिहाजा सुरक्षा के मद्देनजर तटीय इलाकों में सतर्कता बरती जा रही है। गंगा घाटों और तटों पर एसडीआरएफ, पीएसी और जल पुलिस के जवान तैनात है, जो गंगा के जलस्तर की निगरानी कर रहे हैं। फिलहाल स्थिति सामान्य है।

Related posts

अल्मोड़ा : महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन

newsadmin

सीएम धामी ने किया “सीमान्त क्षेत्रों में आपदा प्रभावित महिला केन्द्रित आजीविका प्रबन्धन कार्यक्रम” का शुभारम्भ

newsadmin

धौलछीना पुलिस ने जागरूकता अभियान चलाया

newsadmin

Leave a Comment