उत्तराखण्ड

उत्तराखंड : बारिश और बर्फबारी से ठंड बढ़ी, बादलों से घिरा रहा आसमान

रुद्रप्रयाग(आरएनएस)।  बीते दिन केदारनाथ सहित हिमालय की सभी ऊंची पहाड़ियों में हुई जोरदार बर्फबारी के चलते मंगलवार को भी मौसम ठंडकभरा रहा। मुख्यालय सहित अनेक कस्बों में दिनभर आसमान में बादल घिरे रहे जिससे मौसम ने ठिठुरन का अहसास कराया। हालांकि खेती के लिहाज से बारिश को सभी ने बेहतर बताया। सोमवार को जनपद में मौसम ठंड वाला रहा। सुबह से ही लोगों को धूप के दर्शन नहीं हुए। आसमान में चारों ओर बादल छाए रहे जिससे लोगों के गरम कपड़े बाहर निकल गए हैं। सीजन की इस बारिश और बर्फबारी ने पूरी तरह ठंड शुरू कर दी है। हालांकि नवम्बर से तो तापमान में काफी गिरावट आने लगती है किंतु अक्तूबर मध्य में ही ठंड की शुरूआत हो गई है। केदारनाथ, तुंगनाथ, मदमहेश्वर में भी यात्रियों को ठंड से दिक्कतें उठानी पड़ी। हालांकि मंदिर समिति ने यहां अलाव की व्यवस्था की है। यात्रियों को किसी तरह से दिक्कत न हो इसके लिए सुबह शांय अलाव जलाई जा रही है।

Related posts

दिव्यांग जनों को मतदान एवं नशे के विरुद्ध प्रोत्साहित करने को हुआ व्हीलचेयर क्रिकेट मैच का आयोजन   

newsadmin

व्यापारियों ने किया नवनियुक्त भाजपा जिला महामंत्री आशुतोष शर्मा का स्वागत

newsadmin

एसीआर लिखने की जो परिपाटी पूर्व में रही है उसे लागू होना चाहिए: महाराज

newsadmin

Leave a Comment