उत्तराखण्ड

इस साल जिला योजना से विकास को 67.35 करोड़ रुपये खर्च होंगे  

हरिद्वार(आरएनएस)। डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल ने शुक्रवार को विकास भवन सभागार में जिला योजना की बैठक ली। बैठक में सीडीओ प्रतीक जैन ने बताया कि इस वर्ष जिला योजना के तहत विकास कार्यों में 67.35 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। पिछले वर्ष जिला योजना में 62.348 करोड़ रुपये का बजट रखा गया था। बैठक में डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल ने कहा कि इन्टीग्रेटेड फार्मिंग, रोजगारपरक और कलस्टर आधारित योजनाओं को प्राथमिकता से शामिल किया जाए। उन्होंने घटते भू-जल स्तर पर चिंता व्यक्त की। कहा कि वर्तमान में चल रही योजनाओं को पूरा करने के लिए बजट की मांग की जाए। किसी भी योजना में टोकन मनी न रखी जाए। कहा कि जिला योजना के वित्तीय तथा भौतिक लक्ष्यों में तालमेल अवश्य रखा जाए। योजनाएं जन-आकांक्षाओं के अनुरूप तैयार की जाएं।

Related posts

चमोली : मंत्री डा. धन सिंह रावत ने किया बदरीनाथ में स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित मल्टी स्पेशिएलिटी नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ

newsadmin

रोजाना खाली पेट कच्चा लहसुन खाने से मिल सकते हैं कई स्वास्थ्य लाभ

newsadmin

मुख्यमंत्री धामी ने किया सचिवालय में ‘‘पैच रिपोर्टिंग एप’’ का शुभारम्भ

newsadmin

Leave a Comment