उत्तराखण्ड क्राइम

अश्लील वीडियो और फोटो बना विवाहिता को किया ब्लैकमेल, केस दर्ज

हरिद्वार। शहर कोतवाली क्षेत्र निवासी महिला की फोटो और वीडियो एडिट कर अश्लील बनाकर ब्लैकमेल किया गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोप है कि युवक महिला की डेढ़ माह की बच्ची के अपहरण करने धमकी भी दे रहा है। पांच लाख रुपये और सोने की मांग की गई।

पुलिस के मुताबिक उत्तरी हरिद्वार क्षेत्र निवासी एक युवती की शादी साल 2021 में हुई थी। काफी समय से ललतारौ पुल निवासी नमन उसे सोशल मीडिया पर फर्जी नामों से आईडी बनाकर परेशान कर रहा है। उसका चेहरा लगाकर अश्लील फोटो, वीडियो भेजता है। पति को बातने पर जब उन्होंने उससे बात की तो गाली गलौच करते हुए धमकी दी। पांच लाख और गोल्ड की मांग की। ऐसे नहीं करने पर आगे भी परेशान करते रहने की धमकी दी। मानसिक रूप से प्रताड़ित करने के चलते महिला ने उसे ब्लॉक कर दिया। जिसके बाद आरोपी ने उसकी डेढ़ महीने की बच्ची के अपहरण की धमकी दी। इस मामले में पहले एक बार कोतवाली में समझौता भी हो चुका है। कोतवाली प्रभारी भावना कैंथोला ने बताया कि केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Related posts

सीएम धामी ने  किया ननूरखेड़ा, देहरादून में होमगार्ड्स स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में रैतिक परेड का निरीक्षण  

newsadmin

नाराज छात्रसंघ ने की हेलीकॉप्टर सेवा बंद कराने की मांग

newsadmin

सेलाकुई और हरिद्वार में हुई पांच चोरियों का खुलासा, एक गैंगस्टर सहित दो आरोपी गिरफ्तार

newsadmin

Leave a Comment