उत्तराखण्ड

अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज की लचर स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष बिट्टू कर्नाटक ने किया प्राचार्य का घेराव

अल्मोड़ा(आरएनएस)। उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व दर्जामंत्री बिट्टू कर्नाटक ने अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज की लचर स्वास्थ्य सेवाओं के विरोध में मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य का कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ घेराव किया। उन्होंने कहा कि प्रसूति विभाग द्वारा गर्भवती महिलाओं के प्रसव में की जा रही हीला हवाली अब बर्दाश्त से बाहर है। मेडिकल कॉलेज प्रारम्भ होने के बाद भी यहाँ से गर्भवती महिलाओं को हल्द्वानी रेफर किया जा रहा है जो स्पष्ट तौर पर मेडिकल कॉलेज और खासकर मेडिकल कालेज के प्रसूति विभाग की लापरवाही का नतीजा है और प्रदेश सरकार के मुंह पर भी करारा तमाचा है। उन्होंने कहा कि दो माह पूर्व टाटिक में हुई कार दुर्घटना के गंभीर रूप से घायल बच्चों को हल्द्वानी ले जाने के लिए भी मेडिकल कालेज के पास एम्बुलेंस नहीं थी। जो एम्बुलेंस घंटों बाद आई भी उसे धक्का लगाकर चालू करना पड़ा। उन्होंने कहा कि विगत दिवस ग्राम अधार मटेला की गर्भवती महिला प्रसव कराने मेडिकल कालेज पहुंची तो प्रसूति विभाग ने महिला को हल्द्वानी रेफर कर दिया। मेडिकल कॉलेज की जिस एम्बुलेंस में महिला को ले जाया गया वो एम्बुलेंस अल्मोड़ा की सीमा तक पार ना कर पाई और होटल मैनेजमेंट के पास बन्द हो गई। कर्नाटक ने कहा कि महिला की स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए उन्होंने मेडिकल कालेज के प्रसूति विभाग की चिकित्सक से भी बात की जिनका व्यवहार एकदम खराब था। कर्नाटक ने बताया कि उनके द्वारा जब मेडिकल कालेज के प्रधानाचार्य और मुख्य चिकित्साधिकारी को इसकी सूचना दी तब मेडिकल कालेज में महिला का प्रसव कराया गया। उन्होंने कहा कि इससे मेडिकल कॉलेज के प्रसूति विभाग की स्पष्ट पोल खुलती है कि प्रसूति विभाग काम करना ही नहीं चाहता। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज में एम्बुलेंस तक नहीं हैं जो कभी भी किसी गंभीर परिस्थिति में अल्मोड़ा की जनता के लिए मौत का सबब बन सकती है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार और जनप्रतिनिधि खामोश हैं जिसका खामियाजा अल्मोड़ा की जनता भुगत रही है। उन्होंने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर भी मेडिकल कालेज में स्वास्थ्य सुविधाएं दुरूस्त करने की मांग की। ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने मेडिकल कालेज में एक दर्जन एम्बुलेंस की व्यवस्था, ऑपरेशन थियेटर पूरी तरह प्रारम्भ करने, न्यूरो सर्जन, हृदय विशेषज्ञ, विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती, गम्भीर रोगियों को एयर लिफ्ट कराने की व्यवस्था, मेडिकल कालेज में प्रशिक्षित कर्मचारियों की नियुक्ति और ब्लड बैंक संचालित करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि यदि अल्मोड़ा की जनता के हित में अविलंब उपरोक्त मांगों को पूरा नहीं किया गया तो उन्हें एक वृहद आन्दोलन को बाध्य होना पड़ेगा। इस अवसर पर उनके साथ वरिष्ठ कांग्रेसी देवेन्द्र प्रसाद कर्नाटक, हाजी नूर अकरम खान, रोहित शैली, हेम जोशी, गौरव कांडपाल, अशोक सिंह, पंकज सिंह राना, रोहन सिंह, सोनू चौहान, विनय चन्दोला, त्रिभुवन महर, सुमित मेहता, नन्दन सिंह, कैलाश चंद्र, जे सी जोशी, सुधीर कुमार, हिमांशु बिष्ट,राकेश बिष्ट, भूपेन्द्र भोज, हिमांशु कनवाल, राहुल कनवाल,सोनू चौहान, पंकज पाण्डे सहित सैकड़ों कांग्रेसजन और आम जनता उपस्थित रही।

Related posts

मतदाता जागरूकता कार्यक्रम संचालित करने के निर्देश दिए

newsadmin

अब कर्मचारी हो जाए सावधान, समय पर दिखे : जिलाधिकारी राजेश कुमार

admin

राज्यपाल, मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री ने  किया शिक्षकों को शैलेश मटियानी राज्य शैक्षिक पुरस्कार से सम्मानित  

newsadmin

Leave a Comment