उत्तराखण्ड

अल्मोड़ा पुलिस के इवनिंग स्टॉर्म के चपेट में आए 179 लोग

अल्मोड़ा(आरएनएस)।  एसएसपी देवेंद्र पींचा के सख्त निर्देशों पर जनपद पुलिस का इवनिंग स्टॉर्म चल रहा है। जिसके तहत औचक चेकिंग में 179 लोग नियमों का उल्लंघन करते पकड़े गए। जिनके खिलाफ चालानी कार्यवाही की गई और एक वाहन सीज कर लिया गया। इवनिंग स्टॉर्म के तहत सार्वजनिक स्थानों पर नशा करने, उपद्रव, छेड़ाखानी, अराजकता करने वालों, खतरनाक तरीके से वाहन चलाने, यातायात नियमों की उल्लघंन करने तथा सार्वजनिक स्थानों/होटल व ढाबों में शराब पीने व पिलाने वालों पर पैनी निगहा रखी जा रही है और औचक चेकिंग की जा रही है। इसी क्रम में सीओ विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में पुलिस ने इवनिंग स्ट्रॉर्म 2.0 चलाकर सुनसान व संदिग्ध स्थानों पर सघन चेकिंग की। जिसमें संदिग्ध लोगों की तलाशी भी ली गई। इस दौरान होटल-ढाबों में शराब पीने/पिलाने व न्यूसेन्स फैलाने वाले 39 लोगों के विरुद्ध उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम के तहत चालानी कार्यवाही की गयी जबकि यातायात नियमों का उल्लघंन करने वाले 139 लोगों के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई और 01 व्यक्ति के विरुद्ध कोटपा अधिनियम के तहत चालानी कार्यवाही की गई जबकि 01 वाहन सीज किया गय़ा है।

Related posts

सूबे में बनेंगे 232 पीएम-श्री स्कूल, प्रथम चरण में केन्द्र सरकार ने स्वीकृत किये 142 विद्यालय

newsadmin

यूपी पुलिस ले गयी कुख्‍यात ठग को दून से उठाकर, भेजा जेल

newsadmin

डीएम अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट में हुआ जनसुनवाई का आयोजन, 82 शिकायतें दर्ज

newsadmin

Leave a Comment