उत्तराखण्ड

अतिक्रमण हटाए जाने हेतु जिलाधिकारी के निर्देशन पर 05 जोन बनाए

देहरादून।  जनपद में अतिक्रमण से बाधित सड़कों एवं फुटपाथों से अतिक्रमण हटाए जाने हेतु जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका के निर्देशन पर 05 जोन बनाए गए है, जिनके लिए नगर निगम,  पुलिस, प्रशासन की अलग-अलग संयुक्त टीम बनाकर प्रथम चरण में अतिक्रमण हटाए जाने की कार्यवाही की जा रही है।  आज सर्वे चैक, नैनी बैकरी, दिलाराम चैक, हाथीबड़कला,  प्रिसं चैक से रिस्पना पुल आदि स्थानों पर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई।
टीमों द्वारा आज अपने-अपने जोन में  10 स्थानों से अतिक्रमण हटाये जाने की कार्यवाही की गई। प्राप्त सूचना के अनुसार नगर निगम देहरादून द्वारा कुल 30 चालान करते हुए लगभग धनराशि रू0 17000 अर्थदण्ड की कार्यवाही तथा पुलिस टीम द्वारा 27 चालान करते हुए लगभग धनराशि रू0  13500,  आरटीओ द्वारा 38 चालान करते हुए धनराशि रुपए 21000 अर्थदण्ड की कार्यवाही की गयी। टीम द्वारा चेतावनी दी गई है कि अपना अतिक्रमण स्वयं हटा लिया जाए अन्यथा भारी अर्थदण्ड की कार्यवाही के साथ ही सामग्री जब्त कर ली जाएगी।

Related posts

उत्तराखंड राज्य के बेहतर भविष्य के लिए दिया आंदोलनकारियों ने अपना बलिदान।

newsadmin

उत्तराखण्ड : भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी नड्डा एवं मुख्यमंत्री धामी ने किया पिथौरागढ़ में आयोजित जनसभा में प्रतिभाग

newsadmin

घर में इस तरह से साफ करें तकिया, दूर हो जाएगी सारी गंदगी

newsadmin

Leave a Comment