उत्तराखण्ड

अग्निशमन केंद्र ने रिन्यू जल ऊर्जा परिक्षेत्र में की मॉक ड्रिल

रुद्रप्रयाग(आरएनएस)।  पुलिस अधीक्षक विशाखा अशोक भदाणे के निर्देशों पर अग्निशमन केंद्र रतूड़ा ने बेडूबगड़ स्थित रिन्यू जल ऊर्जा परिक्षेत्र में मॉक ड्रिल किया गया। जिसमें किसी भी आपदा के दौरान बचाव करने को लेकर जानकारी दी गई। रिन्यू जल ऊर्जा प्राइवेट लिमिटेड के 99 मेगावाट सिंगोली-भटवाड़ी जलविद्युत परियोजना क्षेत्र के बेडूबगड़ अगस्त्यमुनि में आयोजित मॉक ड्रिल में प्रभारी अग्निशमन अधिकारी गणनाथ सिंह के नेतृत्व में फायर यूनिट रतूड़ा और अगस्तमुनि में नियुक्त कर्मियों को कंपनी के हाइड्रो प्लांट बेडूबगड़ के कट्रोल रूम द्वारा सूचना दी गई कि कंपनी के स्विचयार्ड के समीप आग लगी है। इस सूचना पर फायर यूनिट अगस्त्यमुनि से एक फायर टेंडर शीघ्र घटनास्थल के लिए रवाना किया गया। आग स्विचयार्ड से ट्रासफार्मर यार्ड की ओर बढ़ रही थी, जिसे फायर यूनिट ने तत्काल कार्रवाई कर बुझा दिया गया। इसके बाद कंपनी में कार्यरत समस्त स्टाफ को प्रभारी अग्निशमन अधिकारी द्वारा अग्नि सुरक्षा उपायों के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मॉक ड्रिल का मुख्य उद्देश्य आपातकालीन तैयारी योजना की समीक्षा करना और मानक संचालन प्रकिया का मूल्यांकन करना है। आग को बेहतर अग्नि सुरक्षा उपायों के द्वारा किस प्रकार से प्राथमिक स्तर पर ही नियंत्रित किया जा सकता है, इसको लेकर जानकारी दी गई। संस्थान प्रंबधक/सेफ्टी प्रबंधक को निर्देशित किया गया कि संस्थान में सदैव अग्निशमन सुरक्षा उपकरणों एवं यत्रों को कार्यशील दशा में रखा जाए। इस मौके पर रिन्यू ऊर्जा के परियोजना प्रमुख मकरंद जोशी, उप महाप्रबंधक अक्षय भारद्वाज, प्रभारी अग्निशमन अधिकारी गणनाथ सिंह, फायरमैन खजान सिंह तोमर, भरत भंडारी, मोहन सिंह, सुनील सिंह, प्रमेंद्र सिंह रावत, चंद्रप्रकाश, जय सिंह, राहुल कुमार आदि मौजूद थे।

Related posts

कराटे पदक विजेता खिलाड़ियों का सम्मान

newsadmin

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सिद्धपीठ माँ सुरकण्डा मन्दिर, पूजा अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली और समृद्धि की कामना की

newsadmin

रोजाना घर में पोछा लगाने से पोछा पड़ गया है काला? तो इन ट्रिक्स को आज से अपना लें

newsadmin

Leave a Comment