उत्तराखण्ड

देहरादून मसूरी खाई में गिरी कार एक की मौत एक घायल

देहरादून/मसूरी,06,06,2922

सुबह सवेरे एक कार मसूरी के पास गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में कार सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई है जबकि कार में सवार युवती घायल हुई है जिसको उपचार के लिए भेजा है। पुलिस मामले की जांच में झूठी है। प्रथम दृष्टया बताया गया है कि युवक और युवती दिल्ली से यहां घूमने के लिए आए थे।

प्राप्त समाचार के अनुसार मसूरी के कार्ट मेकंजी रोड पर नाग देवता मंदिर से कुछ आगे दिल्ली के पर्यटकों की एक कार खाई में गिर गई। आसपास के लोगों ने मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी। सूचना पर मौके पर पहुंची टीम ने एक युवक और यूपी को वाह मुश्किल किसी तरह खाई से बाहर निकाला। इससे पहले की पुलिस टीम युवक को उपचार के लिए भर्ती करा पाती उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी। पुलिस ने मृतक युवक का नाम रजत सचदेव पुत्र मनोज कुमार सचदेवा निवासी न्‍यू गोविंदपुरा कृष्‍णा नगर दिल्‍ली बताया है। कोतवाल गिरीश चंद्र शर्मा ने बताया कि घायल युवती को उप जिला चिकित्सालय भिजवाया है। जहां उसको प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है। उन्होंने बताया घटना सोमवार सुबह पौने सात बजे की है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।

Related posts

हरिद्वार: परबतभाई सवाभाई पटेल के नेतृत्व में मंगलवार को स्टैण्डिंग कमेटी ऑन वाटर रिसॉर्सिस भारत सरकार ने हरिद्वार का भ्रमण किया।

newsadmin

गर्मियों के दौरान फलों से बनाकर पीएं ये 5 पेय, आसान हैं इनकी रेसिपी

newsadmin

उत्तराखंड : राज्य के 5 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

newsadmin

Leave a Comment