Uncategorized

रुडकी : घंटों इंतजार के बाद भी रुड़की से नहीं मिली दिल्ली की बस

 

रुडकी,13,06,2022

 

रविवार अवकाश के बाद यात्रियों को सोमवार को दिल्ली की बसें बड़ी मुश्किल से मिल पाई। एक से दो घंटे तक यात्री दिल्ली जाने के लिए गर्मी में पसीना पसीना होते रहे। पूछताछ खिड़की और अधिकारियों से दिल्ली की बस के बारे में यात्री जानकारी लेने पहुंचते रहे। चिलचिलाती गर्मी में परिसर में यात्रियों ने वक्त गुजार कर बसों का इंतजार किया।

गर्मी अपने पूरे चरम पर है। बाहरी प्रदेशों के लोगों ने गर्मी में राहत पाने के लिए पहाड़ों का रुख कर दिया है। वहीं धार्मिक यात्रा और गंगा स्नान का भी असर रोडवेज बसों पर पड़ रहा है। अभिषेक सिंघल, आरती शर्मा, विपुल गर्ग, शाहिद सिद्दीकी, नाजिया, योगेश शर्मा, आराधना, कुसुम, आरती और बाला देवी ने बताया कि वह दिल्ली जाने के लिए रुड़की बस अड्डे पर आए। लेकिन उन्हें डेढ़ घंटे के इंतजार के बाद भी बस नहीं मिल पाई। जो बस आ रही है वह पीछे से पूरी भरी हुई है। दिल्ली जाने के लिए उन्हें काफी जद्दोजहद करनी पड़ी। वरिष्ठ केंद्र प्रभारी विवेक कपूर ने बताया कि बाहरी राज्यों के लोग घूमने के लिए प्रदेश में आ रहे हैं। वीकेंड के बाद सोमवार को यात्रियों की भीड़ में इजाफा हो जाता है। 18 बसों को दिल्ली भेजा गया। यात्रियों की इस वक्त काफी भीड़ रोडवेज बसों में सफर कर रही है।

Related posts

सीएम धामी ने किया कोर्ट रोड़, देहरादून स्थित नव निर्मित सरदार पटेल भवन का लोकार्पण

newsadmin

आबकारी विभाग ने पकड़ा माजरीमाफी में अवैध शराब का गोदाम

newsadmin

सीएम धामी ने किया “लखपति दीदी मेला“ कार्यक्रम में प्रतिभाग

newsadmin

Leave a Comment