Uncategorized

मेडिकल कॉलेज में आयोजित समारोह में योग करने पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री  

श्रीनगर गढ़वाल,parvatsnkalp,21,06,2022

 

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर स्वास्थ्य मंत्री डा.धन सिंह रावत श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में आयोजित समारोह में योग करने पहुंचे। इस मौके पवर उन्होंने कहा कि राज्य के मेडिकल कॉलेजों में योग शिक्षकों की तैनाती की जाएगी। कैबिनेट मंत्री डा.धन सिंह रावत इससे पहले राज्य के सभी विश्वविद्यालयों में योग पाठ्यक्रम की अनिवार्यता की भी घोषणा कर चुके हैं। विश्व योग दिवस के मौके पर उन्होंने मेडिकल कॉलेजों में योग शिक्षकों की तैनाती की घोषणा की। श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में योग दिवस के मौके पर मेडिकल कॉलेज के छात्रों, डॉक्टरों और स्टॉफ ने योग दिवस मनाया। इस मौके पर पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत ने कहा कि योग जीवन का हिस्सा बनना चाहिए। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेजों में योग शिक्षक की नियुक्ति की जाएगी। यदि मेडिकल कॉलेजों से इस संदर्भ में प्रस्ताव आएगा तो उसमें अमल किया जाएगा। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सीएमएस रावत सहित अन्य इस मौके पर मौजूद रहे।

 

स्वास्थ्य मंत्री डॉ.रावत ने की मेडिकल कॉलेज में अधिकारियों संग बैठक

श्रीनगर गढ़वाल।  प्रदेश का सबसे पहला सीसीबी (क्रिटिकल केयर ब्लॉक) सेंटर श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के बेस चिकित्सालय के पास बनेगा। इसके लिए 23 करोड़ का बजट स्वीकृत हो गया है। सेंटर बनाने का मुख्य उद्देश्य रेफर मरीजों को श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के सीबीसी सेंटर चिकित्सा सुविधा दिलाना है। जिसमें कार्डियों, न्यूरो, मेडिसिन से लेकर तमाम चिकित्सा सुविधा उपलब्ध 24 घंटे रहेंगी। श्रीनगर पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने मेडिकल कॉलेज में अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने सीसीबी सेंटर खोले जाने की बात कही। डॉ. रावत ने कहा कि श्रीनगर में उत्तराखंड का पहला सीसीबी सेंटर होगा, जिसमें एक छत के नीचे सारी चिकित्सा सुविधाएं मरीजों को मिलेगी। कहा कि दो माह के भीतर सेंटर निर्माण का शिलान्यास कर दिया जायेगा। इसके लिए जगह भी देख ली गई है। डॉ. रावत ने कहा कि उक्त केन्द्र में हदृय रोग विशेषज्ञ, न्यूरोलॉजिस्ट सहित तमाम गंभीर से गंभीर बीमारी के इलाज के लिए डॉक्टर मौजूद रहेंगे। ताकि क्रिटिकल केयर ब्लॉक में श्रीनगर, पौड़ी, रूद्रप्रयाग, चमोली, टिहरी के लोगों को चिकित्सा की बेहतर सुविधा मिल सके। उन्होंने कहा कि रेलवे विकास निगम के ओर से बनाये जा रहे बेस अस्पताल के आईसीयू का भी शुभारंभ जल्द कर दिया जायेगा। इस मौके पर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सीएमएस रावत, प्रो. रविन्द्र बिष्ट, डॉ. ए. पांडेय, प्रो. पुष्पेन्द्र, एसडीएम अजयवीर, भाजपा नेता अतर सिंह असवाल, गिरीश पैन्यूली, कुशलानाथ आदि मौजूद थे।

दो माह के भीतर मिलेंगे 350 डॉक्टर:

स्वास्थ्य मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने कहा कि दो माह के भीतर प्रदेश के चार मेडिकल कॉलेजों के लिए 350 डॉक्टर मिलेंगे। जिसमें प्रोफेसर से लेकर असिस्टेंट प्रोफेसर शामिल होंगे। श्रीनगर मेडिकल कॉलेज को 100 प्रोफेसर मिलेंगे। कहा कि श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों की कमी पूरी होने से चिकित्सा सेवा बेहतर सुधार होगा।

Related posts

newsadmin

नि:शुल्क सैनेटरी पैड उपलब्ध कराएगी महिला कांग्रेस : अल्का लांबा  

newsadmin

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख माडविया चमोली के सीमांत क्षेत्र मलारी पहुँचे

newsadmin

Leave a Comment