उत्तराखण्ड

सरकार की सरपरस्ती में फल फूल रहा तबादला उद्योग :मोर्चा 

विकासनगर,Parvatsanklp,20,07,2022

जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने कहा कि सुशासन की बड़ी-बड़ी बातें करने वाली सरकार ने प्रदेश में तबादला (ट्रांसफर) के के नाम पर खुलेआम बोली लगा रखी है तथा अत्याधिक कीमत देने वाले को मनचाही  ट्रांसफर /पोस्टिंग मुहैया कराई जा रही है तथा वहीं दूसरी ओर ईमानदारी से काम करने वाले अधिकारियों की सुध लेने वाला कोई नहीं है तथा उनको हाशिए पर डाला जा रहा है | प्रदेश में स्थिति इतनी विस्फोटक हो गई है कि इन तबादला/ पोस्टिंग में माफियाओं के इशारे पर काफी कुछ हो रहा है | प्रदेश में शर्म नाम की कोई चीज ही नहीं बची है | नेगी ने कहा कि बोली के माध्यम से  सरकार- नेताओं – दलालों को मोटी रकम देकर आए अधिकारियों द्वारा अपने मातहत अधिकारियों को मनचाही पोस्टिंग/ तबादला के नाम पर लूटा जा रहा है यानि लुटाया हुआ माल वापस समेटा जा रहा है |  नेगी ने तंज कसते हुए हुए कहा कि प्रदेश में नया उद्योग भले ही स्थापित न हुआ हो, लेकिन सरकार द्वारा ट्रांसफर उद्योग जरूर स्थापित कर दिया गया है , शायद यही सरकार की उपलब्धि है !

Related posts

वनकर्मियों के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज

newsadmin

जिला गंगा संरक्षण समिति की बैठक आयोजित

newsadmin

अपने घर में इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स को इस तरीके से कैसे साफ करें, हमेशा दिखेंगे नए जैसे

newsadmin

Leave a Comment