उत्तराखण्ड

जनपद में गणतंत्र दिवस पर आयोजित होंगे भव्य कार्यक्रम

 

चमोली(आरएनएस)।    राष्ट्रीय पर्व ‘‘गणतंत्र दिवस‘‘ की तैयारियों को लेकर मंगलवार को अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमें गणतंत्र दिवस के भव्य आयोजन को लेकर सभी के सुझाव लिए गए। जिला मुख्यालय में गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह पुलिस मैदान गोपेश्वर में आयोजित होगा। अपर जिलाधिकारी ने गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर सभी शासकीय प्रतिष्ठानों को कम वोल्टेज वाले एलईडी बल्ब से प्रकाशमान करने और विभागीय स्तर पर सफाई अभियान आयोजित करने के निर्देश दिए। अपर जिलाधिकारी ने बताया कि गणतंत्र दिवस पर प्रात: 7.30 बजे गोपीनाथ मंदिर प्रांगण से मुख्य बाजार होते हुए स्कूली बच्चों, अधिकारियों एवं गणमान्य नागरिकों द्वारा प्रभात फेरी निकाली जाएगी। सभी कार्यालयों में 9:30 बजे ध्वजारोहण और शहीद स्मारकों पर 10:00 बजे माल्यार्पण किया जाएगा। जबकि पुलिस मैदान में मुख्य अतिथि द्वारा प्रात: 11:00 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा। ध्वजारोहण के बाद भारतीय गणराज्य का संकल्प लिया जाएगा। इसके बाद पुलिस परेड व विभागीय झांकियों के प्रदर्शन तथा स्कूली बच्चों द्वारा देशभक्ति पर आधारित भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं उनकी वीर नारियों को सम्मानित किया जाएगा। परेड, झांकी और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं टीमों को पुरस्कृत किया जाएगा। खेल विभाग द्वारा गणतंत्र दिवस की पूर्व 24 जनवरी को बालक एवं बालिका वर्ग की विभिन्न आयु वर्गो में क्रॉस कंट्री दौड़ का आयोजन के साथ ही पुरस्कार वितरण किया जाएगा।
इस मौके पर सीओ पुलिस अमित कुमार, परियोजना अधिकारी आनंद सिंह, डीडीओ केके पंत, सीएमओ डा. अभिषेक गुप्ता, शिक्षा अधिकारी धर्म सिंह, डीएसटीओ विनय जोशी, कोषाधिकारी पंकज श्रीवास्तव, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी एनके जोशी सहित सभी विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

Related posts

30 लाख रुपये चेक बाउंस का आरोपी बरी

newsadmin

टनल में फंसे श्रमिकों के बारे में अधिकारियों से निरंतर जानकारी ले रहे हैं सीएम धामी

newsadmin

चम्पावत : चंदनी टीम ने सैलानीगोठ को हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया  

newsadmin

Leave a Comment