Uncategorized

यूपी उपचुनाव में सपा की जीत पर कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न

हरिद्वार, Parvatsankalp,09,12,2022

उत्तर प्रदेश में मैनपुरी लोकसभा व खतौली विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में दोनों सीट पर मिली जीत का सपा कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया। कार्यकर्ताओं ने महानगर अध्यक्ष सुमित तिवारी के नेतृत्व में ज्वालापुर स्थित सपा कार्यालय पर ढोल नगाड़े बजाकर और मिठाईयां बांटकर जीत पर हर्ष जताया। सुमित तिवारी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में एक लोकसभा सीट व एक विधानसभा सीटों पर समाजवादी पार्टी ने सत्ताधारी भाजपा को हराया है। सपा के संस्थापक स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव की पुत्रवधू डिंपल यादव ने मैनपुरी सीट पर रिकॉर्ड मतों से जीत हासिल की। खतौली विधानसभा सीट पर भी समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी विजयी हुए हैं। इस जीत से उत्तराखण्ड के सपा कार्यकर्ताओं में भी उत्साह का संचार हुआ है। उत्तराखण्ड में अगले वर्ष होने वाले निकाय चुनाव में सपा शानदार प्रदर्शन करेगी। लोहिया वाहिनी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर यादव व युवजन सभा के राष्ट्रीय सचिव आशीष यादव ने कहा कि यूपी उपचुनाव में सपा की जीत, दिल्ली एमसीडी चुनाव में आप की जीत व हिमाचल में कांग्रेस की जीत से साफ हो गया है कि मतदाता अब भाजपा के बहकावे में आने वाले नहीं है। हर्ष जताने वालों में चंद्रशेखर यादव, आशीष यादव, शिवेंद्र प्रकाश, केएस बालियान, श्रवण शंखधर, अनीस खान, मंगता हसन, दिलशाद, अशरफ अली, तरूण शर्मा सहित कई कार्यकर्ता शामिल रहे।

Related posts

सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने सैनिक निदेशालय में विभागीय अधिकारियों के साथ की बैठक

newsadmin

सीएम धामी ने किया पिथौरागढ़ में आयोजित रोड शो में प्रतिभाग  

newsadmin

देहरादून : युवाओं को सुनहरा मौका देगा अग्निपथ: सीएम

newsadmin

Leave a Comment