उत्तराखण्ड

फायरिंग और पथराव मामले में दो आरोपी भाई गिरफ्तार 

विकासनगर,parvatsanklp,11,08,2022

 

कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत संगम विहार बाबूगढ़ में घर पर पत्थराव और फायर झोंकने के मामले में पुलिस ने दो आरोपी भाइयों को तमंचे के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। आरोप है कि मुख्य आरोपी ने अपनी ही पत्नी से बदला लेने के लिए हत्या का प्रयास किया था। आरोपी पहले भी ससुरालियों पर हमला करने के मामले में जेल जा चुका है। पुलिस के अनुसार गत मंगलवार को दस से ग्यारह बजे रात्रि को एक महिला सहित तीन लोगों ने एक घर पर जमकर हंगामा किया था। आरोप है कि आरोपियों ने घर पर पथराव किया और फायर झोंके थे। इस मामले में सुनीता पुत्री जामतू दास ने बुधवार को कोतवाली पुलिस में तहरीर देकर सुंदर पाल पुत्र कर्ण सिंह, बिट्टू उर्फ कुलदीप पुत्र करण सिंह तथा मीना पत्नी अशोक कुमार के खिलाफ फायर झोंककर हत्या करने का प्रयास, जान से मारने की धमकी, आत्महत्या के लिए प्रेरित करने के मामले में मुकदमा दर्ज कराया था।

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए घटना के चौबीस घंटे के भीतर दो आरोपी भाइयों कुलदीप उर्फ बिट्टू पत्रु करण सिंह और सुंदर पाल पुत्र करण सिंह निवासी ग्राम शीतलगढ़ी, थाना झिंझाना जिला शामली यूपी को झाड़ोवाला चौक हरर्बटपुर से गिरफ्तार किया है। एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने पत्रकार वार्ता में खुलासा करते हुए बताया कि घटना मे प्रयुक्त मोटर साइकिल, 315 बोर का तमंचा, तीन जिन्दा कारतूस और एक खोखा कारतूस बरामद किया है। आरोपियों के ऊपर पुलिस ने आर्म्स ऐक्ट में भी मुकदमा दर्ज किया है।बताया कि कोर्ट में पेश कर आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।

Related posts

उत्कृष्ट कार्यों से विकसित राज्य के सपने को करें साकार:  महाराज  

newsadmin

नहीं आती रात को नींद तो गुनगुना दूध पीएं, दूर होती है अनिद्रा

newsadmin

38वें राष्ट्रीय खेलों के आयोजन के लिए उत्तराखण्ड पूरी तरह से तैयार : सीएम धामी  

newsadmin

Leave a Comment