उत्तराखण्ड

उत्तराखंड में कोरोना के 180 नए केस, दो मौत

 

देहरादून,parvatsanklp,11,08,2022

 

 

उत्तराखंड में 24 घंटे के भीतर कोरोना के 180 नए मरीज मिले हैं। जबकि 212 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। इसके साथ एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 1,448 पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना से दो मरीज की मौत हुई है। प्रदेश में सैंपल पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो 10.99% है। उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, एक जनवरी 2022 से लेकर अभी तक प्रदेश में 1,00,658 मामले सामने आ चुके हैं। जिसमें से 95,324 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 94.70% है। वहीं, इस साल अब तक 307 मरीजों की मौत हुई है।

पिछले 24 घंटे में देहरादून में 88 कोरोना केस मिले हैं। वहीं, हरिद्वार में 19, नैनीताल में 33 कोरोना मरीज मिले हैं। जबकि, अल्मोड़ा में 12, बागेश्वर में 3, चमोली में 2, पौड़ी में 2 केस मिले हैं। इसके अलावा पिथौरागढ़ में 4, टिहरी में 2, उधम सिंह नगर में 14 और उत्तरकाशी में 2 मरीज मिले हैं।

वैक्सीनेशन: प्रदेश में गुरुवार को 5,061 लोगों का कोविड वैक्सीनेशन हुआ है। अभी तक कुल 86,36,606 लोग फुल वैक्सीनेट हो चुके हैं। वहीं, 15 से 17 साल तक के 4,49,629 बच्चों को दोनों डोज और 12 से 14 साल के 2,81,434 बच्चों को दोनों डोज लग चुकी है।

Related posts

विधि विधान के साथ खुले हेमकुंड साहिब के कपाट, तीर्थयात्रियों का आना शुरू

admin

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मिले सीएम धामी

newsadmin

विकासनगर :मूल निवास-सशक्त भू कानून को उक्रांद ने रैली निकाली  

newsadmin

Leave a Comment