उत्तराखण्ड

उत्तराखंड में कोरोना के 294 नए केस

 

 

देहरादून,parvatsanklp,07,08,2022

 

 

उत्तराखंड में 24 घंटे के भीतर कोरोना के 294 नए मरीज मिले हैं। जबकि 212 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। इसके साथ एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 1,905 पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना से किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है। प्रदेश में सैंपल पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो 12.39 है.उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, एक जनवरी 2022 से लेकर अभी तक प्रदेश में 99,717 मामले सामने आ चुके हैं। जिसमें से 93,977 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 94.24% है। वहीं, इस साल अब तक 299 मरीजों की मौत हुई है।

पिछले 24 घंटे में देहरादून में 144 कोरोना केस मिले हैं। वहीं, हरिद्वार में 16, नैनीताल में 56 कोरोना मरीज मिले हैं। जबकि, अल्मोड़ा में 15, बागेश्वर में 1, चमोली में 2, चंपावत में 2, पौड़ी में 19 केस मिले हैं। इसके अलावा पिथौरागढ़ में 3, रुद्रप्रयाग में 19, टिहरी में 6 और उधम सिंह नगर में 11 मरीज मिले हैं।

कोविड वैक्सीनेशन: प्रदेश में शनिवार को 26,185 लोगों का कोविड वैक्सीनेशन हुआ है। अभी तक कुल 86,32,806 लोग फुल वैक्सीनेट हो चुके हैं। वहीं, 15 से 17 साल तक के 4,49,161 बच्चों को दोनों डोज और 12 से 14 साल के 2,80,251 बच्चों को दोनों डोज लग चुकी है।

Related posts

उत्तराखण्ड : प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए चमोली किया गया मॉक अभ्यास

newsadmin

सीएम धामी ने किया “सीमान्त क्षेत्रों में आपदा प्रभावित महिला केन्द्रित आजीविका प्रबन्धन कार्यक्रम” का शुभारम्भ

newsadmin

सीएमधामी ने  किया नई दिल्ली में निर्माणाधीन ‘उत्तराखण्ड निवास’ का निरीक्षण

newsadmin

Leave a Comment