Uncategorized उत्तर प्रदेश उत्तराखण्ड

जल्द निपटेगा यूपी-उत्तराखंड के बीच परिसंपत्तियों का बंटवारा: सीएम

चम्पावत, parvatsankalp,13,07,2022

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चम्पावत को आने वाले समय में विकास का मॉडल बनाने की बात कही। कहा कि पर्यटन के रूप में चम्पावत को उत्तराखंड में अलग पहचान दिलाई जाएगी। जिसे एक सिरे से कार्य योजना बनाकर धरातल पर उतारने की तैयारी है। कहा कि जिले में एडवेंचर पार्क का निर्माण भी किया जाएगा। चम्पावत दौरे पर पहुंचे सीएम धामी सर्किट हाउस स्थित हेलीपैड पहुंचे सीएम धामी का भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से स्वागत किया। इस दौरान वन विकास निगम के अध्यक्ष कैलाश गहतोड़ी भी सीएम के साथ रहे। इसके बाद सीएम का काफिला सीधा जीजीआईसी पहुंचा। जहां उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जल्द यूपी और उत्तराखंड के बीच परिसंपत्तियों के बंटवारे का मामला निपट जाएगा। कहा कि इसके लिए पांच टीमें गठित की गई हैं जो अपने स्तर से कार्य कर रहे हैं। इसके अलावा सीएम ने कहा कि चम्पावत जिले के हर ब्लॉक में लाइब्रेरी का निर्माण किया जाएगा। काली नदी में नेशनल रिवर राफ्टिंग कराई जाएगी। टनकपुर चम्पावत एनएच में हिलांस आउटलेट का निर्माण किया जाएगा। सीएम ने कहा कि चम्पावत स्थित सिप्टी वाटरफॉल का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। इसके अलावा सीएम ने कहा कि जितनी भी योजनाएं लटकी है उन्हें जल्द से जल्द शासनादेश जारी कर पूरा किया जाएगा।

Related posts

नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से किया हिमालय संरक्षण को लेकर जागरूक

newsadmin

एक विकसित राष्ट्र बनने का लक्ष्य स्टेम के माध्यम से ही संभव है: राज्यपाल  

newsadmin

बागेश्वर का युवा भाजपा से बदला लेने को तैयार:  देवेंद्र  यादव  

newsadmin

Leave a Comment