उत्तराखण्ड

उत्तराखंड में कोरोना के 48 नए केस

 

देहरादून,parvatsankalp,11,07,2022

 

उत्तराखंड में 24 घंटे के भीतर कोरोना के 48 नए मरीज मिले हैं, जबकि 57 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। वहीं, एक्टिव केस की संख्या 329 पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में एक भी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई है। प्रदेश में सैंपल पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो 3.97% है। उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, एक जनवरी 2022 से लेकर अभी तक प्रदेश में 94,144 मामले सामने आ चुके हैं। जिसमें से 90,193 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 95.80% है। वहीं, इस साल अब तक 279 मरीजों की मौत हुई है। पिछले 24 घंटे में देहरादून में 26 कोरोना केस मिले हैं। वहीं, हरिद्वार में 5, नैनीताल में 4, पौड़ी में 3, उधमसिंह नगर में 3, टिहरी में 3 अल्मोड़ा 2, चमोली में 1, और पिथौरागढ़ में 1 नया कोरोना संक्रमित मिला है। राजधानी देहरादून में कोरोना के एक्टिव 216 मरीज हैं। चंपावत और रुद्रप्रयाग जिले में एक भी कोरोना संक्रमित मरीज नहीं है।

वैक्सीनेशन: प्रदेश में सोमवार को 10,233 लोगों का कोविड वैक्सीनेशन हुआ है। अभी तक कुल 85,66,870 लोग फुल वैक्सीनेट हो चुके हैं। वहीं, 3 जनवरी से शुरू हुए 15 से 17 साल के बच्चों के टीकाकरण में अभी तक 4,35,766 बच्चों को फुल वैक्सीनेट किया गया है। जबकि 5,27,021 बच्चों को पहली डोज लग चुकी है। वहीं, 12 से 14 वर्ष तक के 3,78,004 बच्चों को पहली डोज और 2,47,372 बच्चों को दोनों डोज लग चुकी है।

Related posts

गैस के कारण शरीर के इन अंगों में होने लगता है गंभीर दर्द, लक्षणों को देख ऐसे करें पहचान…

newsadmin

जल्द निपटेगा यूपी-उत्तराखंड के बीच परिसंपत्तियों का बंटवारा: सीएम

newsadmin

उत्कृष्ट कार्यों से विकसित राज्य के सपने को करें साकार:  महाराज  

newsadmin

Leave a Comment