Uncategorized

हिमाचल प्रदेश :कोरोना बंदिशों पर 14 जुलाई को कैबिनेट में होगा फैसला, धार्मिक यात्राओं में कोविड नियमों का पालन करने के निर्दे–

शिमला, Parvatsankalp,07,07,2022

हिमाचल प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना को देखते हुए 14 जुलाई को सुबह 10:00 बजे सचिवालय में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में होने वाली कैबिनेट बैठक में बंदिशें लगाने पर फैसला हो सकता है। बीते कुछ दिनों से प्रदेश में हर दिन सौ से ज्यादा संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने बंदिशें लगाने की योजना बनाने पर काम शुरू कर दिया है। कैबिनेट बैठक में जिला परिषद कैडर के कर्मचारियों और अधिकारियों की हड़ताल का हल निकालने पर भी चर्चा होगी। राजनीतिक दलों के चिह्नों पर नगर निगम शिमला के चुनाव करवाने को लेकर भी बैठक में चर्चा हो सकती है।
धार्मिक यात्राओं में कोविड नियमों के पालन के निर्देश
उधर, हिमाचल प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों को लेकर प्रदेश सरकार ने अलर्ट जारी किया है। प्रदेश में श्रीखंड, किन्नर कैलाश और मणिमहेश यात्राएं शुरू हो रही हैं। इनमें श्रद्धालुओं से कोविड के नियमों का पालन करने को कहा गया है। बुधवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आपदा प्रबंधन की तैयारियों और कोरोना के लेकर उपायुक्तों के साथ वर्चुअल माध्यम से बैठक की। इसमें सैंपल बढ़ाने के निर्देश दिए गए। प्रधान सचिव स्वास्थ्य सुभाशीष पांडा, एनएचएम निदेशक हेमराज बैरवा भी उपस्थित रहे। मुख्य सचिव रामसुभग सिंह बैठक में वर्चुअल माध्यम से जुड़े रहे।

प्रदेश में 144 लोग कोरोना संक्रमित

प्रदेश में बुधवार को 144 नए लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं। प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 822 हो गई है। 13 कोरोना मरीज प्रदेश के अस्पतालों में भर्ती हैं। जिला कांगड़ा में सबसे ज्यादा 256 कोरोना मरीज हैं, जबकि चंबा 98, शिमला 90, हमीरपुर 73, मंडी 64, लाहौल-स्पीति 51, कुल्लू 45, सोलन में 43, सिरमौर 33, किन्नौर 30, बिलासपुर 25 और ऊना 14 लोग कोरोना पॉजिटिव है। प्रदेश में बुधण्वार को 2352 लोगों के सैंपल लिए, 108 लोगों ने कोरोना को मात दी है।

Related posts

मोटोरोला ने दुनिया के पहले ट्रू कलर कैमरा और डिस्प्ले के साथ भारत में लॉन्च किया अपना बहुप्रतीक्षित एज 50 प्रो फोन

newsadmin

बबल बाथ से थकान दूर करने समेत मिल सकते हैं ये अन्य स्वास्थ्य लाभ

newsadmin

भर्ती घपले के विरोध में भराड़ीसैंण में बेराजगारों का प्रदर्शन

newsadmin

Leave a Comment