Uncategorized उत्तराखण्ड

उत्तराखंड में कोरोना के 54 नए केस

देहरादून, parvatsankalp,02,07,2022

उत्तराखंड में 24 घंटे के भीतर कोरोना के 54 नए मरीज मिले हैं, जबकि 27 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। वहीं, एक्टिव केस की संख्या 323 पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में एक भी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई है। प्रदेश में सैंपल पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो 3.21% है।

उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, एक जनवरी 2022 से लेकर अभी तक प्रदेश में 93,713 मामले सामने आ चुके हैं। जिसमें से 89,784 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट 95.81% है। वहीं, इस साल अब तक 278 मरीजों की मौत हुई है।

पिछले 24 घंटे में देहरादून में 30 कोरोना केस मिले हैं। वहीं, चमोली में 2, हरिद्वार में 6, नैनीताल में 7, उधम सिंह नगर में 2 और उत्तरकाशी में 7 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं। राजधानी देहरादून में कोरोना के एक्टिव 191 हैं, जबकि रुद्रप्रयाग कोरोना फ्री हो चुका है।

कोविड वैक्सीनेशन: प्रदेश में शनिवार को 9,069 लोगों का कोविड वैक्सीनेशन हुआ है। अभी तक कुल 85,28,141 लोग फुल वैक्सीनेट हो चुके हैं। वहीं, 3 जनवरी से शुरू हुए 15 से 17 साल के बच्चों के टीकाकरण में अभी तक 4,27,322 बच्चों को फुल वैक्सीनेट किया गया है। जबकि 5,25,794 बच्चों को पहली डोज लग चुकी है। वहीं, 12 से 14 वर्ष तक के 3,73,693 बच्चों को पहली डोज और 2,28,522 बच्चों को दोनों डोज लग चुकी है।

Related posts

केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी के बयान पर राजनीति तेज, हरीश रावत ने प्रहलाद जोशी के बयान पर बेहद तल्ख टिप्पणी की

admin

महंगाई-बेरोजगारी के खिलाफ कांग्रेसियों ने निकाली पदयात्रा

newsadmin

गायत्री परिवार व निहंग समाज का यह मिलन एक आध्यात्मिक संगम है : राज्यपाल

newsadmin

Leave a Comment