उत्तराखण्ड क्राइम

देहरादून : हथियारों की नोक पर लाखों की लूट

parvatsankalp,02,07,2022

बरसात शुरू होते ही डकैत सक्रिय हो गए है। दून में दो घरों में तड़के बदमाशों ने हथियार की नोक पर परिवार के लोगो को बंधक बना के लाखों की नगदी व जेवरात  लूट लिए। घटना बसंतविहार थाना क्षेत्र के गौरखपुर इलाके की है ।
परिजनों के मुताबिक जब घर के सभी लोग गहरी नींद में सो रहे थे तो खिड़की तोड़कर घर में घुसे थे 3 बदमाश लूट ले गए नकदी और कीमती सामान।
गौरखपुर बस्ती में स्थित दो घरों बदमाशों ने बनाया अपना निशाना।।
परिवार वालों के मुताबिक नकाबपोश बदमाशो के हाँथ में कपड़े से लिपटे थे हथियार।।
सुबह 3 से 4 के बीच बदमाशों ने लूट की वारदात को दिया अंजाम इलाके में दहशत का माहौल।
इस घटना कि सूचना मिलते ही मौके पर सीओ सिटी नरेंद्र पंत सहित स्थानीय पुलिस पहुंची।
पीड़ित परिवार वालों से पुलिस बदमाशों के हुलिए के बारे में जुटा रही जानकारी।।
पुलिस के मुताबिक हजारों की नकदी और सोने चांदी का सामान ले गए बदमाश।।

Related posts

महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंड़वाल की सरस्वती बगवाड़ी से भेँट

admin

महाराष्ट्र में पवार ने भाजपा को चिढ़ाया

newsadmin

सीएम धामी ने की विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत जनपद चम्पावत के लाभार्थियों से वर्चुअल संवाद

newsadmin

Leave a Comment